Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: Jogaram Patel Says Congress Is Seeking Headlines Only; Government Serious About Aravalli
{"_id":"6946b07055c63597a803b3e6","slug":"jogaram-patel-gave-a-big-statement-in-jodhpur-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3755424-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: जोधपुर में बोले जोगाराम- कांग्रेस सुर्खियों में रहने की कोशिश कर रही है,अरावली पर गंभीर है सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: जोधपुर में बोले जोगाराम- कांग्रेस सुर्खियों में रहने की कोशिश कर रही है,अरावली पर गंभीर है सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 10:47 PM IST
Link Copied
जोधपुर पहुंचे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के पास हल्ला मचाने और सुर्खियों में रहने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है, जबकि अरावली और पर्यावरण को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है।
सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हल्ला मचाने और सुर्खियों में बने रहने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। अरावली को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण और अरावली संरक्षण को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सोमवार देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मनरेगा योजना के नाम में बदलावको लेकर बेवजह राजनीति कर रही है। योजना को पहले से विस्तार देकर अधिक प्रभावी बनाया गया है और गरीबों के हित में सरलीकरण किया गया है, लेकिन कांग्रेस को केवल नाम बदलने पर ही आपत्ति है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सम्मान भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से अधिक करती है।
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर मंत्री पटेल ने कहा कि कोर्ट ने केवल चार्जशीट में तकनीकी त्रुटि बताते हुए संशोधन की बात कही है। ऐसा कोई फैसला नहीं आया है, जैसा कांग्रेस प्रचारित कर रही है। इसके बावजूद कांग्रेस एक बार फिर इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।
पंचायत राज और निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव नहीं कराती, बल्कि चुनाव आयोग चुनाव कराता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना सरकार का काम नहीं है। जब भी चुनाव आयोग चुनाव कराने का निर्णय लेगा, सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रयास यह है कि एक राज्य, एक चुनाव की दिशा में आगे बढ़ा जाए।
अरावली मुद्दे पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बेवजह शोर मचा रही है। सरकार हर साल बड़े स्तर पर पौधारोपण कर रही है और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है। कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे विषयों पर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश कर रही है।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल अपने गृह नगर प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।