Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
On PM Modi birthday striking health workers celebrated Swachhta Diwas and expressed hope for regularization
{"_id":"68caa430f2be3181fb032cb2","slug":"video-on-pm-modi-birthday-striking-health-workers-celebrated-swachhta-diwas-and-expressed-hope-for-regularization-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी के जन्मदिन पर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने मनाया स्वच्छता दिवस, नियमितीकरण की जताई उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी के जन्मदिन पर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने मनाया स्वच्छता दिवस, नियमितीकरण की जताई उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत 31वें दिन से हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने अलग ही अंदाज में उनका जन्मदिन मनाया। कर्मचारियों ने केक काटकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर उन्हें नियमितीकरण एवं ग्रेड पे की सौगात देने की अपेक्षा जताई। हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने "स्वच्छता ही सेवा" थीम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान भी चलाया। कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल एवं उसके आसपास के प्रांगण में सफाई कर सेवा भावना का परिचय दिया। खरपतवार हटाकर परिसर को स्वच्छ बनाया गया, जिससे यह संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य कर्मी केवल अपने अधिकार की मांग ही नहीं करते, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निभाते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं और पूर्ण निष्ठा के साथ सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें नियमितिकरण, स्थायित्व और उचित वेतनमान जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इस मौके पर कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री से अपील की कि जैसे उन्होंने देशभर में योजनाओं के माध्यम से गरीब, श्रमिक और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत दी है, वैसे ही वे एनएचएम कर्मियों को भी जल्द नियमित कर एक स्थायी समाधान प्रदान करें। स्वास्थ्य कर्मियों की यह पहल न केवल उनके अधिकारों की मांग को उजागर करती है, बल्कि सेवा और स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।