रतलाम के जावरा रोड स्थित डोसीगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) के कई मल्टी फ्लैट्स की मंगलवार शाम अचानक बिजली काट दी गई। इससे फ्लैट्स में अंधेरा छा गया। शुरू में रहवासी समझे कि बिजली किसी तकनीकी खराबी के कारण गई होगी, लेकिन रात सवा नौ बजे तक बिजली न आने पर जब उन्होंने जानकारी ली, तो पता चला कि बिजली किसी खराबी से नहीं, बल्कि निगम की ओर से काटी गई है।
रहवासियों में गुस्सा फैल गया और रात करीब पौने दस बजे बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष लगभग साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चलकर पावर हाउस रोड स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर बिजली चालू करने की मांग की।
बड़ी संख्या में लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे, जिससे पावर हाउस रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी मौके पर पहुंचे। पीड़ित नागरिकों ने बताया कि सोमवार को भी उनके घरों की बिजली काट दी गई थी। मंगलवार शाम को पुनः बिजली काटी गई। रात तक बिजली नहीं आने से लोग अंधेरे में परेशान हो गए।
बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार रंगीला भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर बिजली चालू करवाई। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन नगर निगम द्वारा काटा गया है, कंपनी ने नहीं। अब आप निर्धारित राशि जमा करके अलग-अलग मीटर ले सकते हैं। कनेक्शन देने के लिए बुधवार से कैंप लगाया जाएगा।
नगर निगम ने पीएम आवास योजना के तहत करीब पांच साल पहले फ्लैट्स आवंटित किए थे। अब तक किसी ने अलग से बिजली कनेक्शन नहीं लिया। इसके कारण निगम को हर माह करीब पांच लाख रुपए बिजली बिल भरना पड़ रहा था, जिससे निगम पर आर्थिक बोझ बढ़ गया। इसलिए निगम ने कनेक्शन काटा।
ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर आएंगे पीएम मोदी, सरकार के मंत्रियों से होगी विशेष चर्चा, प्रदेश को ग्लोबल सेंटर बनाने पर जोर
नागरिकों ने बताया कि नगर निगम ने अब तक एक ही कनेक्शन दिया है और अलग-अलग फ्लैट्स में अलग मीटर नहीं दिए हैं। लगभग 442 फ्लैट्स हैं, जिनमें से 198 की रजिस्ट्री हो चुकी है। बाकी लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई क्योंकि बैंक लोन नहीं दे रही है। ऐसे लोगों को आवंटन लेटर के आधार पर कनेक्शन मिलना चाहिए। बिजली काटने के बावजूद मंगलवार दोपहर महापौर प्रहलाद पटेल से लोगों की मुलाकात हुई, लेकिन महापौर की बात मानते हुए भी निगम ने बिजली काटी रखी।
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: दूसरा घर और गढ़, पीएम मोदी के लिए तीन राज्यों में MP खास क्यों? आज फिर यहां मनाएंगे जन्मदिन