शहडोल के बाणसागर क्षेत्र के झिरिया वार्ड नंबर पांच में जंगली हाथियों का तांडव देखने को मिला, जहाँ दो हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को खाकर चौपट कर दिया है। वन विभाग की तीन टीमें हाथियों की निगरानी कर रही हैं। हाथियों ने अब तक आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़कर नुकसान पहुँचाया है, जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाणसागर क्षेत्र के शहरगढ़ में पिछले 1 साल से लगभग दो दर्जन हाथी मौजूद हैं, जिनमें से तीन हाथी उत्पात मचा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दो हाथी लगातार नगर परिषद क्षेत्र में घुसकर खेतों में लगी फसलों को खाकर चौपट कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 1 साल से शहरगढ़ के जंगलों में दो दर्जन हाथी विचरण कर रहे हैं, लेकिन उनमें से तीन हाथी काफी उत्पाती हैं। दो हाथी बीते दिनों शहडोल-रीवा मार्ग पर खड़े थे, जिसके कारण मार्ग को भी वन विभाग ने बंद करवाया था।
बुधवार सुबह दो हाथी झिरिया के वार्ड नंबर 5 में घुस आए और खेतों में लगी फसलों को खाकर चौपट कर दिया। लोगों के अनुसार, अब तक 10 एकड़ से अधिक खेतों की फसलें हाथियों ने बर्बाद कर दी हैं। वन विभाग की तीन टीमें लगातार हाथियों की निगरानी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर आएंगे पीएम मोदी, सरकार के मंत्रियों से होगी विशेष चर्चा, प्रदेश को ग्लोबल सेंटर बनाने पर जोर
डिप्टी रेंजर शेष मणि शर्मा ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए तीन टीमें लगातार काम कर रही हैं। बुधवार सुबह झिरिया वार्ड नंबर 5 में हाथी खेतों में घुस आए और फसलों को नुकसान पहुँचाया। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम हो-हल्ला कर हाथियों को भगाने में लगी है ताकि वे फसलों को नुकसान न पहुंचाएं।
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: दूसरा घर और गढ़, पीएम मोदी के लिए तीन राज्यों में MP खास क्यों? आज फिर यहां मनाएंगे जन्मदिन