Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Elections for the post of Vice President of Jakhal Municipality were postponed, SDM issued a letter.
{"_id":"68ca419ea7c1a645a2094e2a","slug":"video-elections-for-the-post-of-vice-president-of-jakhal-municipality-were-postponed-sdm-issued-a-letter-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"जाखल नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हुए स्थगित, एसडीएम ने जारी किया पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जाखल नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हुए स्थगित, एसडीएम ने जारी किया पत्र
जाखल। नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद को लेकर होने वाला चुनाव बुधवार यानी आज सुबह 11 बजे करवाया जाना था। टोहाना उप मंडल अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर उपाध्यक्ष का चुनाव को स्थगित कर दिया है। इस चुनाव के लिए अभी तिथि घोषित नहीं की गईं है। चुनाव अधिकारी एसडीएम आकाश शर्मा ने चुनाव स्थगित करने के पीछे प्रशासनिक कारण बताए है। दरअसल, करीब माह पहले संपन्न हुए जाखल नपा चुनाव के बाद पार्षदों में से अभी तक उपप्रधान का चयन नहीं हो पाया है। उपप्रधान चुनाव के लिए आज 17 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया था। इसे लेकर शहर में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी, लेकिन उपप्रधान की कुर्सी पाने के इच्छुक दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जाखल नपा सचिव ने बताया कि एसडीएम द्वारा चुनाव स्थगित करने की घोषणा को लेकर सभी पार्षदों को सूचना भेज दी गई है।
-
बहुमत से होगा उपप्रधान का चुनाव
उपप्रधान का चुनाव पार्षदों के बहुमत से होगा। वर्तमान में जाखल नपा में 1 प्रधान व 14 पार्षद हैं। उपप्रधान चुनाव में प्रधान को भी वोट का अधिकार है। ऐसे में अगर सभी सदस्य मीटिंग में मौजूद होते तो 15 वोटों में से जिसको भी 8 वोट मिलेंगे वह उपप्रधान चुना जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।