Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bundi News: Dotasra accuses govt of vote theft, says it lost public trust within one and a half years
{"_id":"68cafd623d524d5e1e069823","slug":"bhajanlal-government-lost-public-trust-in-just-one-and-a-half-years-dotasara-bundi-news-c-1-1-noi1383-3418438-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bundi News: डोटासरा ने केंद्र पर लगाया वोट चोरी का आरोप, बोले- सरकार ने डेढ़ साल में जनता का विश्वास खोया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: डोटासरा ने केंद्र पर लगाया वोट चोरी का आरोप, बोले- सरकार ने डेढ़ साल में जनता का विश्वास खोया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 08:00 AM IST
Link Copied
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने बूंदी प्रवास के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार वोट चोरी कर सत्ता में आई है, जबकि राज्य सरकार विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की राजस्थान सरकार को डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है लेकिन इस अवधि में जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है। कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे किसान, युवा, मजदूर या आमजन को राहत मिली हो। उलटे, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया।
डोटासरा ने किसानों की दुर्दशा, फसलों के मुआवजे की कमी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ न मिलने और स्मार्ट मीटर से जनता की परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में आपसी कलह है, कैबिनेट के सदस्य आपस में संवाद नहीं करते और पूरा तंत्र बजरी के कारोबार में उलझा हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर विधानसभा में विपक्ष की जासूसी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सदन में पहले से ही 250 कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें 9 कैमरे सीधे कंट्रोल रूम और यूट्यूब से जुड़े हैं लेकिन सरकार ने विपक्षी विधायकों की निगरानी के लिए दो अतिरिक्त कैमरे लगवाए हैं, जिनका एक्सेस केवल स्पीकर के रेस्ट रूम में दिया गया है। यह निजता का सीधा उल्लंघन है और इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
जूली ने बताया कि उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा अध्यक्ष के सामने भी उठाया लेकिन सही जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार के खुद के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी कह चुके हैं कि सरकार उनके फोन टेप करा रही है और निगरानी करवा रही है।
इस मौके पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, के. पाटन विधायक एवं जिलाध्यक्ष सी.एल. प्रेमी, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव, बूंदी शहर अध्यक्ष शैलेष सोनी, तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर, पूर्व जिपस महावीर मीना और जगरूप सिंह रंधावा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।