{"_id":"6946fc7d076af5aaa005bc0b","slug":"faults-in-population-map-and-field-book-fir-against-village-secretary-and-former-sarpanch-ambala-news-c-36-1-amb1001-154999-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: आबादी देह नक्शा और फील्ड बुक में गड़बड़ी, ग्राम सचिव व पूर्व सरपंच पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: आबादी देह नक्शा और फील्ड बुक में गड़बड़ी, ग्राम सचिव व पूर्व सरपंच पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुलाना। घेलड़ी ग्राम पंचायत की न्यू आबादी देह के नक्शा व फील्ड बुक से जुड़े अभिलेखों में हेराफेरी के मामले में पुलिस ने तत्कालीन ग्राम सचिव नेत्रपाल सिंह व पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बराड़ा सुशील मंगला की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार निवासी घेलड़ी की ओर से दायर परिवाद तथा न्यायालय में विचाराधीन केस के संबंध में रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया।
जांच के दौरान वर्ष 1995 में न्यायालय में प्रस्तुत फील्ड बुक और वर्ष 2022 में आरटीआई के तहत प्राप्त न्यू आबादी देह की फील्ड बुक व नक्शा में अंतर पाया गया। प्लॉट नंबर 21 को लेकर दोनों अभिलेखों में अलग-अलग प्रविष्टियां दर्ज मिलीं। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि तत्कालीन पटवारी अशोक कुमार जो वर्ष 2020 तक खंड बराड़ा में कार्यरत रहे, द्वारा न्यू आबादी देह का मूल नक्शा व फील्ड बुक पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार द्वारा दस्ती तौर पर ले जाने की बात सामने आई। इसके अलावा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अंबाला के आदेशों के बावजूद ग्राम पंचायत घेलड़ी का नक्शा व फील्ड बुक कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस संबंध में कोई जवाब दिया गया। कार्यालय पत्राचार के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
मुलाना। घेलड़ी ग्राम पंचायत की न्यू आबादी देह के नक्शा व फील्ड बुक से जुड़े अभिलेखों में हेराफेरी के मामले में पुलिस ने तत्कालीन ग्राम सचिव नेत्रपाल सिंह व पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बराड़ा सुशील मंगला की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार निवासी घेलड़ी की ओर से दायर परिवाद तथा न्यायालय में विचाराधीन केस के संबंध में रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया।
जांच के दौरान वर्ष 1995 में न्यायालय में प्रस्तुत फील्ड बुक और वर्ष 2022 में आरटीआई के तहत प्राप्त न्यू आबादी देह की फील्ड बुक व नक्शा में अंतर पाया गया। प्लॉट नंबर 21 को लेकर दोनों अभिलेखों में अलग-अलग प्रविष्टियां दर्ज मिलीं। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि तत्कालीन पटवारी अशोक कुमार जो वर्ष 2020 तक खंड बराड़ा में कार्यरत रहे, द्वारा न्यू आबादी देह का मूल नक्शा व फील्ड बुक पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार द्वारा दस्ती तौर पर ले जाने की बात सामने आई। इसके अलावा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अंबाला के आदेशों के बावजूद ग्राम पंचायत घेलड़ी का नक्शा व फील्ड बुक कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस संबंध में कोई जवाब दिया गया। कार्यालय पत्राचार के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन