{"_id":"68c3e14cbf18296ea80bb9d8","slug":"haryana-cabinet-minister-vij-again-targeted-the-government-said-parallel-bjp-is-running-in-the-cantonment-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: कैबिनेट मंत्री विज का फिर सरकार पर निशाना, बोले- छावनी में चल रही समानांतर भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: कैबिनेट मंत्री विज का फिर सरकार पर निशाना, बोले- छावनी में चल रही समानांतर भाजपा
माई सिटी रिपोर्टर, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया है कि इस काम से पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यह पोस्ट उस समय की है जब अंबाला कैंट से भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे आशीष तायल शुक्रवार को अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या को लेकर सीएम नायब सैनी से मिले थे।
विज्ञापन
विस्तार
ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से भाजपा प्रदेश नेतृत्व को घेरा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है।

Trending Videos
अम्बाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है । कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें । पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है ।
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) September 12, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना लिखने के बाद विज ने पोस्ट में लोगों से कमेंट बॉक्स में सुझाव भी मांग है कि वह आगे क्या करें। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि इस काम से पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यह पोस्ट उस समय की है जब अंबाला कैंट से भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे आशीष तायल शुक्रवार को अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या को लेकर सीएम नायब सैनी से मिले थे।