{"_id":"68c5c8ecd7f2d3e1ac00397d","slug":"shopkeepers-should-not-use-polythene-chakrapanishopkeepers-should-not-use-polythene-chakrapani-ambala-news-c-45-1-knl1024-142055-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुकानदारों पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं करें : चक्रपाणि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुकानदारों पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं करें : चक्रपाणि
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिहोवा। नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने शनिवार को नगरपालिका कार्यालय पिहोवा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत उपमंडल पिहोवा के दुकानदारों और उनके प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को पाॅलिथीन प्रयोग न करने बारे में जागरूक किया।
नगरपालिका प्रधान ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण को हानि पहुंचाने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। हमें कपड़े और जूट के बैग का प्रयोग करना चाहिए। पॉलिथीन पर्यावरण को लंबे समय तक प्रदूषित करती है। इसके जलने से निकलने वाली विषैली गैसें मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। यह भूमि, वायु और जल प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र और मानव जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों को खरीददारी करते समय कपड़े, जूट या कागज से बने थैलों का उपयोग करने की सलाह दें। दुकानों पर पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करें। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को पॉलिथीन बैग के उपयोग से बचने और इसके हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करें। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग को हर हाल में समाप्त करना होगा। इस अवसर पर नगरपालिका सचिव अशोक कुमार ने भी दुकानदारों को दुकानों के आगे सामान न रखने को लेकर जागरूक किया व इससे होने वाली असुविधाओं के बारे में बताया।

Trending Videos
पिहोवा। नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने शनिवार को नगरपालिका कार्यालय पिहोवा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत उपमंडल पिहोवा के दुकानदारों और उनके प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को पाॅलिथीन प्रयोग न करने बारे में जागरूक किया।
नगरपालिका प्रधान ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण को हानि पहुंचाने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। हमें कपड़े और जूट के बैग का प्रयोग करना चाहिए। पॉलिथीन पर्यावरण को लंबे समय तक प्रदूषित करती है। इसके जलने से निकलने वाली विषैली गैसें मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। यह भूमि, वायु और जल प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र और मानव जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों को खरीददारी करते समय कपड़े, जूट या कागज से बने थैलों का उपयोग करने की सलाह दें। दुकानों पर पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करें। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को पॉलिथीन बैग के उपयोग से बचने और इसके हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करें। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग को हर हाल में समाप्त करना होगा। इस अवसर पर नगरपालिका सचिव अशोक कुमार ने भी दुकानदारों को दुकानों के आगे सामान न रखने को लेकर जागरूक किया व इससे होने वाली असुविधाओं के बारे में बताया।