{"_id":"6903c8b8195be3f8e20f1115","slug":"instructions-given-to-take-strict-action-on-violation-of-traffic-rules-ambala-news-c-36-1-amb1003-152174-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ambala News: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अंबाला। एनआईसी कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक हुई। यह बैठक एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने ली। उन्होंने संबंधित विभागों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने और हेलमेट व सीट बेल्ट उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा, पुलिस और परिवहन विभाग को युवाओं और स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान आयोजित करने को कहा।  
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बॉक्स
सड़कों की मरम्मत एवं पैचिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
बैठक में सड़कों की मरम्मत एवं पैचिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। एनएचएआई की ओर से बलदेव नगर से नारायणगढ़-काला आंब रोड की मरम्मत कार्य पूर्ण किए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साहा मेन रोड, केसरी-बजीदपुर, राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, वाटिका सिटी, जनसुई बस स्टैंड, मटहेड़ी शेखां, रूपो माजरा, शहजादपुर-अंबाला रोड और नारायणगढ़ रोड के कार्यों की जानकारी लेते हुए, जो कार्य लंबित है, उनकी मरम्मत व पैच वर्क को पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त चयनित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को जरूरत अनुसार जर्सी बैरियर, रंबल स्ट्रिप्स, साइन बोर्ड और जेब्रा क्रॉसिंग इत्यादि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बॉक्स
2.90 करोड़ के किए गए चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस विभाग की ओर से जनवरी से सितंबर 2025 की अवधि के दौरान 94827 चालानों के तहत 2 करोड़ 90 लाख 14 हजार रुपये की राशि के चालान जारी किए गए। जिनमें अधिकांश ओवर स्पीड, दो पहिया वाहन पर बिना हेल्मेट व ट्रिपलिंग सवारी के चालान, शराब पीकर वाहन चलाना व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना इत्यादि शामिल है। वहीं परिवहन विभाग की ओर से सितंबर माह में ओवरलोडिंग पर 142 चालान पर 70 लाख 48 हजार 5 सौ रुपये की राशि के चालान जारी किए गए।
इस अवसर पर एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अंबाला छावनी विनेश कुमार तथा सचिव आरटीए सुशील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पिछली समीक्षा बैठक के दौरान किए गए कार्यों बारे भी समीक्षा करते हुए जानकारी हासिल की गई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बॉक्स
सड़कों की मरम्मत एवं पैचिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
बैठक में सड़कों की मरम्मत एवं पैचिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। एनएचएआई की ओर से बलदेव नगर से नारायणगढ़-काला आंब रोड की मरम्मत कार्य पूर्ण किए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साहा मेन रोड, केसरी-बजीदपुर, राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, वाटिका सिटी, जनसुई बस स्टैंड, मटहेड़ी शेखां, रूपो माजरा, शहजादपुर-अंबाला रोड और नारायणगढ़ रोड के कार्यों की जानकारी लेते हुए, जो कार्य लंबित है, उनकी मरम्मत व पैच वर्क को पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त चयनित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को जरूरत अनुसार जर्सी बैरियर, रंबल स्ट्रिप्स, साइन बोर्ड और जेब्रा क्रॉसिंग इत्यादि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बॉक्स
2.90 करोड़ के किए गए चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस विभाग की ओर से जनवरी से सितंबर 2025 की अवधि के दौरान 94827 चालानों के तहत 2 करोड़ 90 लाख 14 हजार रुपये की राशि के चालान जारी किए गए। जिनमें अधिकांश ओवर स्पीड, दो पहिया वाहन पर बिना हेल्मेट व ट्रिपलिंग सवारी के चालान, शराब पीकर वाहन चलाना व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना इत्यादि शामिल है। वहीं परिवहन विभाग की ओर से सितंबर माह में ओवरलोडिंग पर 142 चालान पर 70 लाख 48 हजार 5 सौ रुपये की राशि के चालान जारी किए गए।
इस अवसर पर एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अंबाला छावनी विनेश कुमार तथा सचिव आरटीए सुशील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पिछली समीक्षा बैठक के दौरान किए गए कार्यों बारे भी समीक्षा करते हुए जानकारी हासिल की गई।
