सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   More than 12 people fell ill after drinking contaminated water in Foxa village.

Ambala News: फोक्सा गांव में दूषित पानी पीने से 12 से अधिक लोग बीमार

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला Updated Thu, 18 Sep 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
More than 12 people fell ill after drinking contaminated water in Foxa village.
अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader


अंबाला/ बराड़ा। क्षेत्र में पहले बारिश के पानी ने कहर बरपाया, अब पीने का दूषित पानी लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। बराड़ा उपमंडल के गांव बिहटा में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त से ग्रस्त मरीज की जान भी चली गई थी, वहीं अब गांव फोक्सा में भी दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं। बुधवार को सुबह अचानक फोक्सा के कई लोगों को उल्टी-दस्त लग गए। कई परिवारों के लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो गए और गांव के लोग परेशान हो गए। परिजन मरीजों को बराड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां कई मरीज इकट्ठे आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आ गई और उनका उपचार शुरू किया।



पीड़ितों के घर जाकर हालात देखे

एएसएमओ डॉ. बीरबल सिंह ने कहा कि सुबह कई मरीज अस्पताल पहुंचे और उन्हें उचित उपचार दिया गया, इसके बाद डॉ. बीरबल सिंह स्वास्थ्य विभाग की वैन और अपनी टीम के साथ फोक्सा गांव पहुंचे। डॉ. बीरबल सिंह और डॉ. शिखर गोयल ने पीड़ित परिवारों के घर-घर जाकर चेकअप किया और उन्हें दवाइयां दीं। इसके बाद गांव के सामुदायिक केंद्र में गांव के अन्य लोगों का चेकअप किया और दवाइयां वितरित की। एसएमओ डॉ. लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां और अन्य सुविधाएं हैं। सभी मरीजों को उचित इलाज दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




बराड़ा, मुलाना और शाहाबाद के अस्पताल में दाखिल हुए मरीज



जानकारी के अनुसार फोक्सा गांव के शालू, किरण, मनदीप कौर, पिंकी, संतोष रानी, कांता रानी, रमेश, लाजवंती, प्रकाशो देवी, रोहताश बराड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन है। वहीं, समे सिंह ने बताया कि उनकी बहू कमलेश देवी को शाहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सिंगराम और उसकी पुत्रवधू मुलाना के एक अस्पताल में हैं। इसके अलावा भी गांव के अन्य लोग बीमारी से पीड़ित हैं।



काफी समय से की थी नई पाइपलाइन की मांग



गांव के सरपंच बीर सिंह और ब्लॉक समिति सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि उनके गांव में पेयजल की पाइप लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। जिस कारण इसमें जगह-जगह से लीकेज हो जाती है। अब भी करीब 7-8 जगह से पाइप लाइन में लीकेज के कारण दूषित पानी आ रहा था। जिस कारण गांव के लोग बीमार हुए। उन्होंने कहा कि वह नई पाइपलाइन के लिए जलापूर्ति एवं जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को ग्राम पंचायत द्वारा लिखित मांगपत्र देकर आए थे और उन्हें कहा गया था कि जल्द ही पाइप लाइन बिछ जाएगी।



पाइप लाइन के लिए बना एस्टीमेट : एसडीओ



वहीं मौके पर पहुंचे जलापूर्ति एवं जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव में लीकेज ठीक करवाई। गांव में लोगों ने अवैध कनेक्शन लगा रखे हैं, जिनमें गंदा पानी पाइप लाइन में चला जाता है। मौके पर ऐसे अवैध कनेक्शन बंद किए और भविष्य में ऐसा करने वालों को चेतावनी दी। गांव में नई पाइप लाइन के लिए दो एस्टीमेट तैयार किए हैं जो करीब 20 व 23 लाख के हैं।

अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद

अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद

अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद

अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद

अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद

अस्पताल में दाखिल मरीज । संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed