सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Sabarmati-Jammu Tawi train will be redesigned

Ambala News: साबरमती-जम्मूतवी ट्रेन का बदलेगा स्वरूप

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला Updated Sun, 21 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
Sabarmati-Jammu Tawi train will be redesigned
साबरमती से जम्मूतवी के बीच पुराने कोच से संचालित ट्रेन। रेलवे
विज्ञापन
अंबाला। साबरमती से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 19223/19224 का स्वरूप बदलेगा। ट्रेन में लगे पुराने कोच को हटाकर लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे। नववर्ष पर यह सौगात यात्रियों को मिलेगी और उन्हें इन नए कोच में कई अहम सुविधाएं भी प्राप्त होंगी जोकि उनकी सुरक्षा को सुनश्चित करेंगी और उनका सफर भी आरामदायक बनाएंगी।
Trending Videos

ट्रेन संख्या 19223/19224 साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस उत्तर पश्चिम मंडल के अधीन है। ट्रेन में 1 जनवरी में साबरमती से तथा जम्मूतवी से 3 जनवरी 2026 से एलएचबी रैक लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के अंतर्गत द्वितीय एसी श्रेणी का एक कोच, चार तृतीय एसी श्रेणी के कोच, 10 द्वितीय शयनयान, तीन साधारण श्रेणी, एक पावर कार एवं एक गार्ड डिब्बा सहित कुल 20 डिब्बे शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

एलएचबी कोच की विशेषताएं
एलएचबी कोच का डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है कि टक्कर होने पर कोच एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते और इससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ती है। दुर्घटना के दौरान क्षति और पलटने के जोखिम को कम करते हैं। यात्रियों को जल्दी निकालने के लिए प्रत्येक कोच चार इमरजेंसी विंडो दी गई हैं। यात्रा को,आरामदायक, कम झटके, कम शोर, आरामदायक सीटें, बड़ी पैनोरमिक खिड़कियां, लाइटिंग, बायो-टॉयलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इंटरकॉम, एलईडी लाइटिंग और चार्जिंग सॉकेट आदि की सुविधा उपलब्ध है। साबरमती से जम्मूतवी के बीच इस ट्रेन का संचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाता है। ट्रेन 19223 साबरमती से सुबह 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:40 बजे जम्मूतवी पहुंचती है, वहीं वापसी में ट्रेन 19224 जम्मूतवी से सुबह 6:05 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 2:15 बजे साबरमती पहुंचती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed