{"_id":"6903c30b433485589d02bb82","slug":"tablet-stalled-in-government-schools-department-is-not-able-to-recharge-it-ambala-news-c-36-1-amb1003-152186-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: राजकीय स्कूलों में टैबलेट ठप,  रिचार्ज ही नहीं करा पा रहा विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ambala News: राजकीय स्कूलों में टैबलेट ठप, रिचार्ज ही नहीं करा पा रहा विभाग
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अंबाला सिटी। मई 2022 में ई-अधिगम के तहत जिले के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए गए 22 हजार टैबलेट कबाड़ होने की कगार पर हैं। निदेशालय की ओर से इन टैबलेट का रिचार्ज करवाना बंद कर दिया गया है। अब न तो शिक्षकों को दिए गए टैबलेट चल रहे हैं और न ही विद्यार्थियों के दिए गए टैबलेट में किसी विषय की पढ़ाई हो रही है। इस नए सत्र में तो यह टैबलेट चल भी नहीं रहे हैं। स्कूलों में विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि इन टैबलेट के जरिए स्कूलों में वाईफाई और बच्चे घर पर अपने निजी इंटरनेट से पढ़ाई करवाई जाए, लेकिन अभी यह टैबलेट बंद पड़े हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बॉक्स
स्कूलों में बंद पड़े हैं टैबलेट, न शिक्षकों के पास और न ही बच्चों के चल रहे
केस 1-- -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रेम नगर में टैबलेट को लेकर पड़ताल की गई तो यहां टैबलेट बंद मिले। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि अभी टैबलेट नहीं चल रहे हैं। मार्च माह के बाद टैबलेट के रिचार्ज नहीं हुए हैं और न ही विभाग की ओर से कोई अपडेट आया है। अभी इन टैबलेट से पढ़ाई भी नहीं हो रही है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
केस 2-- -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन में भी टैबलेट नहीं चल रहे थे। यह टैबलेट अभी अलमारियों में बंद पड़े हैं और विद्यार्थियों के टैबलेट भी घर पर रखे गए हैं। शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मार्च माह के बाद यह टैबलेट नहीं चले हैं। इन टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई भी नहीं करवाई गई है। कई स्कूलों में तो टैबलेट अलमारियों में बंद पड़े हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
10वीं से 12वीं कक्षा तक दिए गए थे टैबलेट
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
राजकीय स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से 22 हजार टैबलेट दिए गए थे। इन टैबलेट के जरिए कक्षा नौंवी में पांच विषय, 10वीं कक्षा में 5 विषय, 11वीं कक्षा में 12 और 12वीं कक्षा में 12 विषयों की पढ़ाई करवाई जा रही थी। स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि अभी यह टैबलेट बंद पड़े हैं। विभाग की ओर से भी इन टैबलेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आ रहा और न ही टैबलेट को रिचार्ज करवाया गया है। अब इन टैबलेट से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
लाखों रुपये के दिए गए टैबलेट हो रहे कबाड़
स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिए गए इन टैबलेट का रखरखाव न होने के कारण यह कबाड़ हो रहे हैं। इन टैबलेट पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके बाद भी यह टैबलेट तीन वर्ष तक ही चले। विभाग की ओर से बीच-बीच में टैबलेट को चलाने के निर्देश भी आते रहे, मगर अब यह टैबलेट बंद पड़े हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
वर्जन
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बीते मार्च में निदेशालय से निर्देश आए थे कि स्कूलों में वाईफाई व घर पर विद्यार्थी अपने निजी इंटरनेट से टैबलेट से पढ़ाई करेंगे। अभी इस बारे में आगामी निर्देश नहीं आए हैं। जैसे विभागीय निर्देश आएंगे तो उनकी पालना की जाएगी।
सुशील अरोड़ा, नोडल अधिकारी ई-अधिगम।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बॉक्स
स्कूलों में बंद पड़े हैं टैबलेट, न शिक्षकों के पास और न ही बच्चों के चल रहे
केस 1
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रेम नगर में टैबलेट को लेकर पड़ताल की गई तो यहां टैबलेट बंद मिले। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि अभी टैबलेट नहीं चल रहे हैं। मार्च माह के बाद टैबलेट के रिचार्ज नहीं हुए हैं और न ही विभाग की ओर से कोई अपडेट आया है। अभी इन टैबलेट से पढ़ाई भी नहीं हो रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            केस 2
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन में भी टैबलेट नहीं चल रहे थे। यह टैबलेट अभी अलमारियों में बंद पड़े हैं और विद्यार्थियों के टैबलेट भी घर पर रखे गए हैं। शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मार्च माह के बाद यह टैबलेट नहीं चले हैं। इन टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई भी नहीं करवाई गई है। कई स्कूलों में तो टैबलेट अलमारियों में बंद पड़े हैं।
10वीं से 12वीं कक्षा तक दिए गए थे टैबलेट
राजकीय स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से 22 हजार टैबलेट दिए गए थे। इन टैबलेट के जरिए कक्षा नौंवी में पांच विषय, 10वीं कक्षा में 5 विषय, 11वीं कक्षा में 12 और 12वीं कक्षा में 12 विषयों की पढ़ाई करवाई जा रही थी। स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि अभी यह टैबलेट बंद पड़े हैं। विभाग की ओर से भी इन टैबलेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आ रहा और न ही टैबलेट को रिचार्ज करवाया गया है। अब इन टैबलेट से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही।
लाखों रुपये के दिए गए टैबलेट हो रहे कबाड़
स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिए गए इन टैबलेट का रखरखाव न होने के कारण यह कबाड़ हो रहे हैं। इन टैबलेट पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके बाद भी यह टैबलेट तीन वर्ष तक ही चले। विभाग की ओर से बीच-बीच में टैबलेट को चलाने के निर्देश भी आते रहे, मगर अब यह टैबलेट बंद पड़े हैं।
वर्जन
बीते मार्च में निदेशालय से निर्देश आए थे कि स्कूलों में वाईफाई व घर पर विद्यार्थी अपने निजी इंटरनेट से टैबलेट से पढ़ाई करेंगे। अभी इस बारे में आगामी निर्देश नहीं आए हैं। जैसे विभागीय निर्देश आएंगे तो उनकी पालना की जाएगी।
सुशील अरोड़ा, नोडल अधिकारी ई-अधिगम।
