{"_id":"6946dc349f5d354c730fc558","slug":"20000-bounty-on-lovejit-murder-case-arrested-in-encounter-bhiwani-news-c-21-hsr1034-774251-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: लवजीत हत्याकांड में 20 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: लवजीत हत्याकांड में 20 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी अजय उर्फ भोला।
- फोटो : 1
विज्ञापन
भिवानी। रोहतक एसटीएफ व सीआईए प्रथम भिवानी ने शनिवार तड़के करीब तीन बजे मुठभेड़ में लवजीत हत्याकांड में वांछित चरखी दादरी जिले के गांव डाडमा निवासी अजय उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया। 20 हजार रुपये के इनामी भोला के दोनों पैरों में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर के भी सीने पर गोली लगी। गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनका बचाव हो गया। पुलिस ने अजय के साथी राजस्थान के सीकर जिले के गांव तेतलिया निवासी संदीप को भी गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर गांव बामला टोल प्लाजा के नजदीक भिवानी-रोहतक रोड पर तैनात थे। इसी दौरान सूचना मिली कि न्यायालय परिसर में फायरिंग व लवजीत हत्या मामले में वांछित इनामी बदमाश अजय अपने एक साथी के साथ लोहारू रोड पर हथियारों सहित खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ रोहतक व सीआईए प्रथम भिवानी की टीम बदमाश की घेराबंदी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस को देख अजय व उसका साथी भागने लगा। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। इससे वह वहीं गिर गया। कुछ ही देर बाद उसके साथी संदीप को भी दबोच लिया। पुलिस ने अजय को नागरिक अस्पताल भिवानी मेंं प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। एएसआई सिकंदर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जूई कलां में प्राथमिकीदर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किया है।
एडीजीपी क्राइम ने 14 अक्तूबर को घोषित किया था इनाम
आरोपी अजय पर एडीजीपी क्राइम ने 14 अक्तूबर को इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट, हथियार अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
ये था मामला
चार सितंबर को दिनोद निवासी बिजेंद्र व काला जिला न्यायालय परिसर भिवानी में पेशी पर आए हुए थे। जब वे अपने दोस्त रोहतक के मोखरा निवासी लवजीत के साथ वकीलों के चैंबर के पास चाय पी रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। इससे लवजीत को तीन गोलियां लगीं। उसे नागरिक अस्पताल भिवानी और बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
-- --
एसटीएफ रोहतक व सीआईए प्रथम भिवानी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लवजीत हत्याकांड में वांछिथ 20,000 रुपये के इनामी बदमाश अजय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों को गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।
- सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।
Trending Videos
एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर गांव बामला टोल प्लाजा के नजदीक भिवानी-रोहतक रोड पर तैनात थे। इसी दौरान सूचना मिली कि न्यायालय परिसर में फायरिंग व लवजीत हत्या मामले में वांछित इनामी बदमाश अजय अपने एक साथी के साथ लोहारू रोड पर हथियारों सहित खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ रोहतक व सीआईए प्रथम भिवानी की टीम बदमाश की घेराबंदी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस को देख अजय व उसका साथी भागने लगा। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। इससे वह वहीं गिर गया। कुछ ही देर बाद उसके साथी संदीप को भी दबोच लिया। पुलिस ने अजय को नागरिक अस्पताल भिवानी मेंं प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। एएसआई सिकंदर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जूई कलां में प्राथमिकीदर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीजीपी क्राइम ने 14 अक्तूबर को घोषित किया था इनाम
आरोपी अजय पर एडीजीपी क्राइम ने 14 अक्तूबर को इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट, हथियार अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
ये था मामला
चार सितंबर को दिनोद निवासी बिजेंद्र व काला जिला न्यायालय परिसर भिवानी में पेशी पर आए हुए थे। जब वे अपने दोस्त रोहतक के मोखरा निवासी लवजीत के साथ वकीलों के चैंबर के पास चाय पी रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। इससे लवजीत को तीन गोलियां लगीं। उसे नागरिक अस्पताल भिवानी और बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ रोहतक व सीआईए प्रथम भिवानी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लवजीत हत्याकांड में वांछिथ 20,000 रुपये के इनामी बदमाश अजय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों को गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।
- सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी अजय उर्फ भोला। - फोटो : 1