सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Amarjeet and Amit perform brilliantly in All India Civil Services Athletics

Bhiwani News: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स में अमरजीत और अमित का शानदार प्रदर्शन

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
Amarjeet and Amit perform brilliantly in All India Civil Services Athletics
विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते खेल प्रेमी व कर्मचारी।
विज्ञापन
भिवानी। बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल स्टेडियम में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा परिवहन विभाग में उप निरीक्षक अमरजीत और बागवानी विकास अधिकारी अमित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। शनिवार को भीम स्टेडियम में पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
Trending Videos

चैंपियनशिप में डीसी कॉलोनी निवासी उप निरीक्षक अमरजीत ने 40 से 60 आयु वर्ग में 4×100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने 100 मीटर दौड़ में रजत तथा 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपनी शानदार फिटनेस और अनुभव का परिचय दिया। इसी प्रतियोगिता में गांव बड़ेसरा निवासी बागवानी विकास अधिकारी अमित ने भी ट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अमित ने 100 मीटर दौड़ में रजत, 200 मीटर दौड़ में कांस्य और 4×100 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीतकर तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में हरियाणा की झोली में पदक डाले।
विज्ञापन
विज्ञापन

उप निरीक्षक अमरजीत ने अपनी सफलता का श्रेय कोच देवेंद्र सिंह को देते हुए बताया कि उन्होंने 17 वर्षों तक भारतीय थल सेना में देश सेवा की और वर्ष 2018 में सेवानिवृत्ति के बाद खेलों के प्रति उनका जुनून और बढ़ा। इसके बाद से वे लगातार विभिन्न प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और अब तक करीब 60 पदक जीत चुके हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रह सकें। इस अवसर पर विजय सिंह गोठड़ा, राजकुमार श्योराण, कर्ण सिंह श्योराण, नरेंद्र घणघस, श्रीपाल यादव और प्रवक्ता बालकिशन मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed