{"_id":"638ce0e6545d6f63cd5055af","slug":"books-like-gita-invaluable-heritage-associated-with-our-rich-culture-bishambar-valmiki-bhiwani-news-hsr6488296169","type":"story","status":"publish","title_hn":"गीता जैसे ग्रंथ हमारी समृद्ध संस्कृति से जुड़ी अमूल्य धरोहर हैं: बिशम्बर वाल्मीकि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गीता जैसे ग्रंथ हमारी समृद्ध संस्कृति से जुड़ी अमूल्य धरोहर हैं: बिशम्बर वाल्मीकि
विज्ञापन

गीता जयंती अवसर पर शहर में निकाली गई शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक विशंबर वाल्
- फोटो : Bhiwani
विज्ञापन
भिवानी। किरोड़ीमल पार्क में तीन दिवसीय गीता महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बवानीखेड़ा के विधायक बिशंबर वाल्मीकि मुख्य अतिथि थे। विधायक बिशंबर वाल्मीकि ने सबसे पहले गीता हवन में पूर्णाहुति डाली और फिर श्रीमद्भागवत गीता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गीता आरती की। उन्होंने महोत्सव में सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी में स्टाल का अवलोकन भी किया। पंडित प्रदीप भारद्वाज, पंडित रामबिलास शर्मा व पंडित पवन पुजारी ने हवन यज्ञ पूर्ण करवाया। बिशंबर वाल्मीकि ने कहा कि गीता एक ऐसा मार्गदर्शक है जिसका अध्ययन कर मनुष्य बड़ी से बड़ी विपत्ति को सहजता से सहन कर सकता है और इसके स्मरण मात्र से ही व्यक्ति जीवन-मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। गीता जैसे ग्रंथ हमारी समृद्ध संस्कृति से जुड़ी अमूल्य धरोहर हैं। इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीटीएम हरबीर, जिला परिषद सीईओ मनोज दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी रामोतार शर्मा, मुरलीधर शास्त्री, स्वामी राजनाथ, स्वामी मुकन्द स्वरूप के अलावा विधायक के साथ आए शकुंतला कौशिक, सरपंच विनोद, सुनील डावर, संजय, जयवीर, सचिन सरदाना, उमेश भारद्वाज उपस्थित रहे।
विभिन्न स्कूलों की झांकियों में दिखाया गीता का सार
भिवानी। किरोड़ीमल पार्क में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को समापन हो गया। गीता की पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीकृष्ण के गीता उपदेश, कृष्ण-सुदामा के मिलन की झांकियां शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण रही। विधायक बिशंबर वाल्मीकि ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में वैश्य मॉडल स्कूल की झांकी के माध्यम से कृष्ण-अर्जुन संवाद के साथ सतोगुण, रजोगुण, तमोगुण के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में पोषण के सूत्र, कन्याओं को दिए जाने वाले लाभ, प्ले स्कूल को दर्शाया। सेंट जेवियर्स स्कूल की झांकी में कर्मयोग के संदेश के साथ दिखाया गया। महापति प्राणनाथ विद्या निकेतन स्कूल की झांकी में कृष्ण-सुदामा की मित्रता व स्नेह का संदेश दिया।
टीआईटी की झांकी में महाभारत युद्ध में सारथी के रूप में भगवान कृष्ण व भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को संदेश देते हुए दिखाया गया। हालुवासिया स्कूल की झांकी में गीता संदेश के दौरान भगवान कृष्ण-अर्जुन संवाद को दर्शाया। लिटल हार्ट्स पब्लिक स्कूल की झांकी में जीवन में दान, यज्ञ, तप, हवन का मार्ग दिखाया गया। शोभा यात्रा किरोड़ीमल पार्क से शुरू होकर पुरानी तहसील, कृष्णा कॉलोनी, केएम अस्पताल, सरकुलर रोड, घंटाघर, हांसी गेट, पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस, बीटीएम चौक व वैश्य कॉलेज के सामने से होते हुए वापस किरोड़ीमल पार्क में संपन्न हुई। जगह-जगह शोभायात्रा का धार्मिक व सामाजिक संस्थानों ने स्वागत किया।
समापन पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
किरोड़ीमल पार्क में तीन दिन तक चले जिला स्तरीय गीता महोत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लिटिल हार्ट स्कूल के बच्चों ने कृष्ण - सुदामा मित्रता की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसी स्कूल से छात्रा कनिष्का द्वारा मुकुंदा -मुकुंदा, कृष्णा मुकुंदा पर नृत्य किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा स्वाति नंदा द्वारा प्रस्तुत सत्यम शिवम सुंदरम ने खूब तालियां बटौरी। विधायक विशंबर वाल्मीकि द्वारा छात्रा की शानदार प्रस्तुति पर 21 हजार की राशि सम्मान स्वरूप दी गई। शिशु भारती स्कूल से छात्रा मोक्षा द्वारा कृष्ण -अर्जुन श्लोक सुनाए गए। राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रागनी प्रस्तुत की। युवा गायक नुसरत खान ने मेरा भारत देश महान, तिरंगे झंडे की पहचान की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। सेंट जेवियर्स स्कूल ले बच्चों ने द्रौपदी चीर हरण पर नाटक मंचन किया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने राधा-कृष्ण की लीलाओं पर प्रस्तुत नृत्य पर दर्शक झूमने के लिए मजबूर हो गए। बच्चों ने शिव तांडव पर जबरदस्त योगा करवाया।

Trending Videos
विभिन्न स्कूलों की झांकियों में दिखाया गीता का सार
भिवानी। किरोड़ीमल पार्क में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को समापन हो गया। गीता की पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीकृष्ण के गीता उपदेश, कृष्ण-सुदामा के मिलन की झांकियां शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण रही। विधायक बिशंबर वाल्मीकि ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में वैश्य मॉडल स्कूल की झांकी के माध्यम से कृष्ण-अर्जुन संवाद के साथ सतोगुण, रजोगुण, तमोगुण के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में पोषण के सूत्र, कन्याओं को दिए जाने वाले लाभ, प्ले स्कूल को दर्शाया। सेंट जेवियर्स स्कूल की झांकी में कर्मयोग के संदेश के साथ दिखाया गया। महापति प्राणनाथ विद्या निकेतन स्कूल की झांकी में कृष्ण-सुदामा की मित्रता व स्नेह का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीआईटी की झांकी में महाभारत युद्ध में सारथी के रूप में भगवान कृष्ण व भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को संदेश देते हुए दिखाया गया। हालुवासिया स्कूल की झांकी में गीता संदेश के दौरान भगवान कृष्ण-अर्जुन संवाद को दर्शाया। लिटल हार्ट्स पब्लिक स्कूल की झांकी में जीवन में दान, यज्ञ, तप, हवन का मार्ग दिखाया गया। शोभा यात्रा किरोड़ीमल पार्क से शुरू होकर पुरानी तहसील, कृष्णा कॉलोनी, केएम अस्पताल, सरकुलर रोड, घंटाघर, हांसी गेट, पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस, बीटीएम चौक व वैश्य कॉलेज के सामने से होते हुए वापस किरोड़ीमल पार्क में संपन्न हुई। जगह-जगह शोभायात्रा का धार्मिक व सामाजिक संस्थानों ने स्वागत किया।
समापन पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
किरोड़ीमल पार्क में तीन दिन तक चले जिला स्तरीय गीता महोत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लिटिल हार्ट स्कूल के बच्चों ने कृष्ण - सुदामा मित्रता की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसी स्कूल से छात्रा कनिष्का द्वारा मुकुंदा -मुकुंदा, कृष्णा मुकुंदा पर नृत्य किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा स्वाति नंदा द्वारा प्रस्तुत सत्यम शिवम सुंदरम ने खूब तालियां बटौरी। विधायक विशंबर वाल्मीकि द्वारा छात्रा की शानदार प्रस्तुति पर 21 हजार की राशि सम्मान स्वरूप दी गई। शिशु भारती स्कूल से छात्रा मोक्षा द्वारा कृष्ण -अर्जुन श्लोक सुनाए गए। राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रागनी प्रस्तुत की। युवा गायक नुसरत खान ने मेरा भारत देश महान, तिरंगे झंडे की पहचान की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। सेंट जेवियर्स स्कूल ले बच्चों ने द्रौपदी चीर हरण पर नाटक मंचन किया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने राधा-कृष्ण की लीलाओं पर प्रस्तुत नृत्य पर दर्शक झूमने के लिए मजबूर हो गए। बच्चों ने शिव तांडव पर जबरदस्त योगा करवाया।