{"_id":"68c5b316840ebd85cb099566","slug":"cbi-team-questioned-the-library-operator-in-manisha-death-case-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनीषा मौत मामला: कड़ियां जोड़ने में जुटी सीबीआई, लाइब्रेरी संचालक से की पूछताछ, जल्द सुलझ सकती है गुत्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनीषा मौत मामला: कड़ियां जोड़ने में जुटी सीबीआई, लाइब्रेरी संचालक से की पूछताछ, जल्द सुलझ सकती है गुत्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
सार
सीबीआई मनीषा की मौत के मामले से जुड़े सभी गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है। दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किए जाने के बाद अब सीबीआई अधिकारी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुट गए हैं।

मनीषा मौत मामला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मनीषा की मौत के मामले में शनिवार को शाम साढ़े छह बजे सीबीआई की टीम ने ढिगावामंडी स्थित एक लाइब्रेरी संचालक से 20 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद टीम वहां से रवाना हो गई। इससे पहले भी सीबीआई ढिगावामंडी में दो अन्य लाइब्रेरी संचालकों और छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है। मनीषा की मौत के एक माह बीत जाने के बाद एजेंसियां हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझा नहीं सकी हैं।
दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किए जाने के बाद अब सीबीआई अधिकारी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुट गए हैं। शनिवार को इलाके में सीबीआई की सक्रियता बेहद कम दिखी। अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में बंद कमरे में सीन रीक्रिएट के बाद आकलन और मंथन करते रहे।
सीबीआई मनीषा की मौत के मामले से जुड़े सभी गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है और तीन बार घटनास्थल पर जाकर भी आकलन किया गया है। शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक लोकल पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम के साथ सेंट्रल एफएसएल टीम भी मौजूद रही। संयुक्त टीम ने मनीषा के शव मिलने की जगह पर नाट्य रूपांतर कर हर पहलू को बारीकी से खंगाला। घटनास्थल की एक-एक जगह को मार्किंग कर चिह्नित किया गया है।
11 अगस्त से लापता मनीषा का शव 13 अगस्त को मिला था। मामले की जांच में सीबीआई टीम तीन सितंबर से जुटी है। मनीषा की तीसरी पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स की रिपोर्ट पर भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। मामले में गुत्थी सुलझाने का दबाव सीबीआई अधिकारियों पर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: किशोरियों से देह व्यापार करवाती थी ब्यूटी पार्लर संचालिका, पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Trending Videos
दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किए जाने के बाद अब सीबीआई अधिकारी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुट गए हैं। शनिवार को इलाके में सीबीआई की सक्रियता बेहद कम दिखी। अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में बंद कमरे में सीन रीक्रिएट के बाद आकलन और मंथन करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीआई मनीषा की मौत के मामले से जुड़े सभी गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है और तीन बार घटनास्थल पर जाकर भी आकलन किया गया है। शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक लोकल पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम के साथ सेंट्रल एफएसएल टीम भी मौजूद रही। संयुक्त टीम ने मनीषा के शव मिलने की जगह पर नाट्य रूपांतर कर हर पहलू को बारीकी से खंगाला। घटनास्थल की एक-एक जगह को मार्किंग कर चिह्नित किया गया है।
11 अगस्त से लापता मनीषा का शव 13 अगस्त को मिला था। मामले की जांच में सीबीआई टीम तीन सितंबर से जुटी है। मनीषा की तीसरी पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स की रिपोर्ट पर भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। मामले में गुत्थी सुलझाने का दबाव सीबीआई अधिकारियों पर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: किशोरियों से देह व्यापार करवाती थी ब्यूटी पार्लर संचालिका, पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार