भिवानी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए। साथ ही चौटाला परिवार के एक होने के प्रयास पर हाथ जोड़ लिए। जेजेपी के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली की सफलता के बाद भिवानी में कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है।
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा कांग्रेस द्वारा विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी गंभीर मुद्दे के अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार को एक साल का समय दे दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार विफल है, कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है पर कांग्रेस किसान, मजदूर और कानून व्यवस्था के मुद्दे उठाने के बजाय सरकार से मिलकर काम कर रही है।
मनरेगा का नाम जी राम जी करने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि योजनाओं के नाम पहले भी बदले गए और भविष्य में भी बदले जाएंगे। पर नाम बदलना बड़ी बात नहीं, बड़ी बात इसमें केंद्र के बजट का हिस्सा कम होना है। उन्होंने कहा कि अब यह योजना रोजगार की नहीं, गरीब आदमी को रोजगार से वंचित करने की गारंटी होगी। चौटाला परिवार के एक करने के रणजीत सिंह के प्रयास पर दुष्यंत ने हाथ जोड़कर कहा कि डॉ. अजय चौटाला इस चैप्टर को बंद कर चुके हैं। साथ ही रणजीत सिंह चौटाला द्वारा क्षेत्रीय पार्टी के खत्म होने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि देवीलाल ने कहा था रीजनल पार्टी इज ओरिजनल पार्टी। ये तो दौर होता है कभी कांग्रेस का कभी भाजपा का तो कभी रीजनल पार्टियों का। जब 1989 में रीजनल पार्टी एक हुई तो कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया था।