सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Daytime sewer cleaning became a disaster, causing traffic jams for hours on Hansi Chowk-Circular Road.

Bhiwani News: दिन में सीवर सफाई बनी आफत, हांसी चौक–सर्कुलर रोड पर घंटों लगा जाम

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Sat, 20 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
Daytime sewer cleaning became a disaster, causing traffic jams for hours on Hansi Chowk-Circular Road.
शहर के हांसी गेट पर जाम में फंसे वाहन। - फोटो : 1
विज्ञापन
भिवानी। दिन के समय शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल हांसी गेट चौक पर गहरी मुख्य सीवर लाइन की सफाई ने वाहनों की रफ्तार थाम दी। सर्कुलर रोड पर सुपर सकर मशीनों से सीवर मैनहोल की सफाई के चलते घंटाघर से हांसी गेट की ओर आने वाले मार्ग पर दिनभर लंबा जाम लगा रहा। यह स्थिति वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी वहीं यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Trending Videos

सफाई कार्य के दौरान यह भी सामने आया कि सीवर मैनहोल पर लगे लोहे के ढक्कन सड़क के नीचे दफन हो चुके थे। पहले उन्हें मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशा गया फिर गड्ढा खोदकर बाहर निकाला गया। इसके बाद सीवर की सफाई कराई गई। इस पूरी प्रक्रिया के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी क्षेत्र में गहरी मुख्य सीवर लाइन की सफाई का काम दिल्ली की एक एजेंसी से करवा रहा है। एजेंसी द्वारा सीवर लाइन की सफाई का अधिकांश कार्य पूरा किया जा चुका है लेकिन सर्कुलर रोड के कुछ हिस्सों में मुख्य सीवर अब भी साफ नहीं हुआ है। आमतौर पर यह कार्य रात के समय किया जाता है क्योंकि रात में सर्कुलर रोड पर वाहनों का दबाव कम रहता है। हालांकि शनिवार को एजेंसी ने यह काम दिन के समय ही शुरू कर दिया। हांसी चौक शहर का सबसे व्यस्त इलाका होने के कारण यहां वाहनों का दबाव अधिक रहता है और इसी वजह से घंटों जाम की स्थिति बनी रही।


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मुख्य सीवर लाइन की सफाई का काम करीब 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है। यह कार्य दिल्ली की एजेंसी द्वारा किया जा रहा है जिसके पास हैवी सुपर सकर मशीनें उपलब्ध हैं। इन्हीं मशीनों के जरिए सीवर लाइन की सफाई और जांच की जा रही है। सफाई पूरी होने के बाद शहर के किसी भी हिस्से में पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी। एजेंसी को रात के समय ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन हांसी गेट पर कुछ घंटों के लिए यह काम दिन में किया गया था। - आशीष कुमार, कनिष्ठ अभियंता, शहरी सीवरेज शाखा, भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed