भिवानी। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन से संबद्ध हरियाणा कर्मचारी महासंघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में मंगलवार को भिवानी सर्कल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में भिवानी और चरखी दादरी जिले के बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे प्रदेश में ब्लैकआउट जैसी स्थिति पैदा करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने की। सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है और सरकार इसे जबरन कर्मचारियों पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के कारण कर्मचारियों को नई जगह तैनात कर दिया जाता है, जहां के तकनीकी बिंदुओं की पूरी जानकारी नहीं होती जिससे कार्य के दौरान उनकी जान को खतरा बना रहता है। कर्मचारियों ने मांग की कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत वापस लिया जाए और बिजली विभाग कर्मचारियों को बेहतर उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पूर्व वित्त सचिव राजकुमार सांगवान ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 30 दिसंबर को पंचकूला में बिजली विभाग के विभिन्न निगमों के एमडी कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 7 जनवरी को हिसार सर्कल के एमडी कार्यालय पर प्रदर्शन होगा जबकि 20 जनवरी को पूरे हरियाणा प्रदेश से कर्मचारी बिजली विभाग के प्रधान एसीएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध जताएंगे। प्रदर्शन में सब अर्बन प्रधान सोमवीर श्योराण, दादरी प्रधान अनिल फोगाट, सचिव नवरत्न शर्मा, रमेश यादव, मोंटी कुमार, जयवीर बादल, राकेश बलौदा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।