{"_id":"68fe8429ccdb0814620ade5e","slug":"farmers-protest-continues-on-the-103rd-day-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141664-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: किसानों का धरना 103वें दिन भी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: किसानों का धरना 103वें दिन भी जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहारू। बकाया फसल बीमा क्लेम के भुगतान की मांग को लेकर 103 दिनों से लघु सचिवालय परिसर में धरने पर बैठे किसान प्रतिदिन सरकार के प्रति रोष प्रकट कर रहे हैं। रविवार को किसानों ने गांधीवादी विचारधारा की तर्ज पर रविवार को धरने पर दो घंटे का मौन रखा। इस दौरान माइक की आवाज बंद रही तथा धरनारत किसान भी मौन मुद्रा में रहे।
किसानों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को लेकर नहीं चेतेगी, किसानों का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। मौन धरने के बाद किसानों ने एक सुर में कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, किसानों को खाद लेने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर 103 दिनों से किसान धरने पर हैं और सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। एमएसपी पर फसल खरीद का दावा करने वाली सरकार में किसान फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। रविवार को धरने की अध्यक्षता सुमेर सिंह गिगनाऊ, मांगेराम, धन सिंह, दरिया सिंह और जागेराम ने की।
किसानों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को लेकर नहीं चेतेगी, किसानों का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। मौन धरने के बाद किसानों ने एक सुर में कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, किसानों को खाद लेने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर 103 दिनों से किसान धरने पर हैं और सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। एमएसपी पर फसल खरीद का दावा करने वाली सरकार में किसान फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। रविवार को धरने की अध्यक्षता सुमेर सिंह गिगनाऊ, मांगेराम, धन सिंह, दरिया सिंह और जागेराम ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन