सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Four and a half crore rupees were spent to light the lights of 39 villages, yet 25 villages remain in darkness.

Bhiwani News: 39 गांवों की फिरनी रोशन करने के लिए खर्चे साढ़े चार करोड़ फिर भी 25 गांव अंधेरे में

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
Four and a half crore rupees were spent to light the lights of 39 villages, yet 25 villages remain in darkness.
गांव चांग की फिरनी पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट
विज्ञापन
भिवानी। जिले के 39 गांवों की फिरनी रोशन करने के लिए पंचायती राज विभाग ने साढ़े चार करोड़ का बजट खर्च किया लेकिन फिर भी 25 गांवों में अंधेरा नहीं छंटा है। प्रथम चरण में 2024 में 39 गांवों की फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। इनमें से केवल 14 ग्राम पंचायतों ने ही बिजली निगम से कनेक्शन लेकर स्ट्रीट लाइटें चालू की हैं।
Trending Videos

दूसरे चरण में पंचायती राज विभाग 35 गांवों की फिरनी पर साढ़े तीन करोड़ के बजट से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहा है। हालांकि इस काम में अब तक लगभग 60 फीसदी प्रगति हुई है और 13 गांवों की फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लग चुकी हैं लेकिन इनमें किसी भी ग्राम पंचायत ने बिजली निगम से नया कनेक्शन लेकर उन्हें चालू कराने में रुचि नहीं दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले की 312 ग्राम पंचायतों में से पंचायती राज विभाग ने पहले चरण में 39 गांवों की फिरनी को पक्का कराने के बाद मार्च 2024 तक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा किया था। शुरुआत में कई ग्राम पंचायतों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया लेकिन पहले से बकाया बिजली बिल के कारण काम अटक गया। विभाग ने कई बार पत्र और रिमाइंडर भेजे लेकिन केवल 14 ग्राम पंचायतों ने ही कनेक्शन लेकर लाइट चालू की। 25 गांवों की फिरनी एक साल बाद भी अंधेरे में डूबी है।
दूसरे चरण में 35 गांवों की फिरनी पर साढ़े तीन करोड़ के बजट से स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम शुरू हुआ। इस साल अब तक 60 फीसदी ही काम पूरा हुआ है। 13 गांवों की फिरनी पर लाइटें लगी हैं लेकिन ग्राम पंचायतों द्वारा नया कनेक्शन नहीं लेने की वजह से स्ट्रीट लाइटें चालू नहीं हो सकी।

पांच साल की वारंटी में लगी हैं स्ट्रीट लाइटें, एक साल से चालू नहीं
पंचायती राज विभाग ने गांवों की फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें पांच साल की वारंटी पर एजेंसी से लगवाई हैं। लेकिन काम पूरा होने के एक साल बाद भी इन्हें चालू नहीं किया गया। अगर जल्द चालू नहीं हुईं तो वारंटी देने वाली कंपनी भी हाथ पीछे खींच सकती है। कई पोल के पास पेड़ों की टहनियां फैलने से लाइटें खराब होने की भी संभावना है।


पंचायती राज विभाग की तरफ से पहले चरण में 39 और दूसरे चरण में 35 गांवों की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया है। पहले चरण का काम पिछले साल मार्च में पूरा हो चुका है। लेकिन इनमें से सिर्फ 14 गांवों के पास ही स्ट्रीट लाइट संचालन के लिए बिजली कनेक्शन हैं। दूसरे चरण के काम में अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत ने बिजली कनेक्शन नहीं लिया है। हालांकि सभी गांवों में स्ट्रीट लाइटों के संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायतों पर दिया गया है। -संभव जैन, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज तकनीकी विंग, भिवानी।


बिजली निगम में जो भी ग्राम पंचायत कनेक्शन के लिए आवेदन करती है उसे तत्काल प्रभाव से बिजली कनेक्शन जारी किया जा रहा है। अगर किसी ग्राम पंचायत के पास पहले से बकाया बिजली बिल है तो उसका भुगतान के लिए उसे निर्देश दिए जा रहे हैं। जो ग्राम पंचायत नया कनेक्शन के लिए आवेदन ही नहीं करेगी तो निगम कैसे कनेक्शन देगा। -विनोद पूनिया, निगम महाप्रबंधक, भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed