{"_id":"6822d40e1da3356193074475","slug":"hbse-result-2025-girls-outshine-boys-again-in-haryana-board-7-55-ahead-of-boys-with-89-41-pass-percentage-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"HBSE Result 2025: 12वीं कक्षा में फिर पिछड़े लड़के, बेटियां 7.55 प्रतिशत आगे, 89.41 फीसदी हुईं पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HBSE Result 2025: 12वीं कक्षा में फिर पिछड़े लड़के, बेटियां 7.55 प्रतिशत आगे, 89.41 फीसदी हुईं पास
अमर उजाला डेस्क, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 13 May 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में मुक्त विद्यालय श्रेणी में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में 14,144 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 5,089 छात्राओं में से 2,252 पास हुईं, जिनका पास प्रतिशत 44.25% रहा।

HBSE Date Sheet 2025
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध परिणामों के अनुसार, नियमित परीक्षार्थियों में लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.86% दर्ज किया गया। इस तरह लड़कियों ने लड़कों से 7.55% अधिक पास प्रतिशत हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
विज्ञापन
Trending Videos
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीनियर सैकेंडरी नियमित परीक्षा में कुल 1,93,828 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,66,031 उत्तीर्ण हुए। इनमें 97,561 छात्राओं में से 87,227 पास हुईं, जबकि 96,267 छात्रों में से 78,804 ने सफलता हासिल की। कला संकाय में 85.31%, विज्ञान संकाय में 83.05%, और कॉमर्स संकाय में 92.20% पास प्रतिशत रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुक्त विद्यालय (फ्रैश) श्रेणी में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में 14,144 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 5,089 छात्राओं में से 2,252 पास हुईं, जिनका पास प्रतिशत 44.25% रहा। वहीं, 9,055 छात्रों में से 2,889 पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 31.91% रहा। इस तरह लड़कियों ने मुक्त विद्यालय (फ्रैश) श्रेणी में भी लड़कों से 12.34% अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया।