{"_id":"68fe83c63ad52b1f5e095d41","slug":"nayab-saini-is-not-a-dummy-cm-mohanlal-baroli-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141637-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"नायब सैनी नहीं हैं डमी सीएम : मोहनलाल बड़ोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नायब सैनी नहीं हैं डमी सीएम : मोहनलाल बड़ोली
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
शकुंतला गार्डन में आयोजित ठाकुर बीर सिंह जयंती कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन ला
विज्ञापन
भिवानी। शहर के शकुंतला गार्डन में पूर्व मंत्री स्वर्गीय ठाकुर बीरसिंह की 101वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया व सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह सहित कई नेताओं ने शिरकत की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि नायब सैनी डमी सीएम नहीं हैं।
बड़ोली ने कहा कि बहुत से लोग सोशल मीडिया पर झूठ फैलाकर राजनीति करते हैं। कुछ लोगों की राजनीति अनाप-शनाप बयानबाजी व झूठ से ही चलती है। भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के सवाल पर बड़ोली ने कहा कि ये फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को करना है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है, माहौल भाजपा के अनुकूल होते ही चयन होगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र के खिलाफ सीएलयू सीडी कांड की याचिका दायर होने पर बड़ोली ने कहा कि ये पुराना केस है, कोई बड़ी बात नहीं, कांग्रेस भाजपा पर बेवजह के आरोप ना लगाए। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर हो रहे विवाद पर बड़ोली ने कहा कि उनके भाव व बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है।
बड़ोली ने दावा किया कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। तीन महीन बाद भी सीईटी व एचटेट रिजल्ट जारी न होने पर बड़ोली ने सफाई देते हुए कहा कि देरी को दूर करेंगे, सरकार का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना। एचटेट रिजल्ट में गोलमाल की आशंका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गोलमाल व घोटाले पहले की सरकारों में होते थे। भाजपा इनसे बहुत दूर है। मोहनलाल बड़ोली ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम सैनी, भाजपा व पीएम मोदी की सराहना की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 127वां एपिसोड भी सुना गया।
बड़ोली ने कहा कि बहुत से लोग सोशल मीडिया पर झूठ फैलाकर राजनीति करते हैं। कुछ लोगों की राजनीति अनाप-शनाप बयानबाजी व झूठ से ही चलती है। भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के सवाल पर बड़ोली ने कहा कि ये फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को करना है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है, माहौल भाजपा के अनुकूल होते ही चयन होगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र के खिलाफ सीएलयू सीडी कांड की याचिका दायर होने पर बड़ोली ने कहा कि ये पुराना केस है, कोई बड़ी बात नहीं, कांग्रेस भाजपा पर बेवजह के आरोप ना लगाए। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर हो रहे विवाद पर बड़ोली ने कहा कि उनके भाव व बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ोली ने दावा किया कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। तीन महीन बाद भी सीईटी व एचटेट रिजल्ट जारी न होने पर बड़ोली ने सफाई देते हुए कहा कि देरी को दूर करेंगे, सरकार का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना। एचटेट रिजल्ट में गोलमाल की आशंका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गोलमाल व घोटाले पहले की सरकारों में होते थे। भाजपा इनसे बहुत दूर है। मोहनलाल बड़ोली ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम सैनी, भाजपा व पीएम मोदी की सराहना की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 127वां एपिसोड भी सुना गया।