{"_id":"696dd2789fed909a8709f4be","slug":"one-died-in-road-accident-at-bhiwani-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani: ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल चालक की मौत; देर रात हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani: ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल चालक की मौत; देर रात हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार
भिवानी में ट्रक और बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दे रात ये सड़क हादसा हुआ।
भिवानी में सड़क हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भिवानी शहर के वैश्य महाविद्यालय के पास रविवार रात करीब 12 बजे बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को तत्काल जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
शहर का जागृति कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अंकित रविवार रात को 12 बजे डीसी कॉलोनी में अपने दोस्त के घर जा रहा था कि बीटीएम मिल के पास सड़क पर खड़े ट्रक से उसकी बाइक की पीछे से टक्कर हो गई। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकित 2016 से परिवार के साथ जागृति कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। मूल रूप से उसका परिवार बिहार का रहने वाला है। अंकित बीटीएम मिल में मजदूर का काम करता था। फिलहाल शहर थाना पुलिस शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा रही है।