{"_id":"696e1032336fb96ecb0aa98f","slug":"video-one-died-in-road-accident-at-bhiwani-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: धुंध के कारण ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, युवक की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: धुंध के कारण ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, युवक की हुई मौत
बीटीएम मिल मार्ग पर रविवार रात करीब 11 बजे सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त धुंध छाई हुई थी, जिसमें ट्रक के रिफ्लेक्टर भी बाइक चालक को दिखाई नहीं दिए और हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 27 वर्षीय अंकित जागृति कॉलोनी में परिवार के साथ किराये के मकान में 2016 से रह रहा था। मूल रूप से बिहार का रहने वाला अंकित मिल मजदूर का काम करता था। शहर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। जागृति कॉलोनी निवासी अनुज ने बताया कि उसका भाई अंकित कपड़ा मिल में बतौर मजदूर काम करता था। रविवार देर रात को वह बाइक लेकर अपने दोस्त के घर डीसी कॉलोनी जा रहा था कि इसी दौरान सड़क पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे की जानकारी उन्हें मिली तो वे अस्पताल पहुंचे, तब तक चिकित्सक अंकित को मृत घोषित कर चुके थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।