{"_id":"68fe7c7aa85f414f2f0e4272","slug":"surya-youth-brigade-gave-gifts-to-the-elderly-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141677-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: सूर्य यूथ ब्रिगेड ने बुजुर्गों को दिया तोहफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: सूर्य यूथ ब्रिगेड ने बुजुर्गों को दिया तोहफा
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
गांव चांग से उज्जैन के लिए रवाना होते बुजुर्ग।
विज्ञापन
भिवानी। भाईचारे और सेवा भावना की मिसाल कायम करते हुए सूर्य यूथ ब्रिगेड ने दीपावली के उपलक्ष्य में बुजुर्गों को तोहफा दिया। गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत समाज सेवक सूर्या प्रताप की पहल पर 5वीं उज्जैन महाकाल यात्रा के लिए 100 से अधिक को बुजुर्गों को हवाई जहाज के माध्यम से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया। इसके अलावा 15 बसों में करीबन 800 यात्रियों को महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया।
यह अनूठी और देश की सबसे बड़ी निशुल्क तीर्थ यात्रा गांव चांग से शुरू हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रदीप नरवाल, अनिरुद्ध चौधरी, संदीप तंवर तिगड़ाना, बादली से विधायक कुलदीप वत्स, चरखी दादरी से अमित चौबारला पहुंचे। उन्होंने यात्रियों को बसों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए सूर्या यूथ ब्रिगेड के प्रधान मुकेश परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। समाजसेवी सूर्य प्रताप ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति जात-पात के नाम पर भेदभाव न करे और एक साथ होकर एक ही थाली में खाना खाएं। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि धार्मिक यात्राएं हमें एकजुटता, प्रेम और समानता का पाठ पढ़ाती हैं।
इस अवसर पर सतीश चागिंया, अजीत बामला, शिव कुमार चांगिया, ईश्वर प्रधान, मुकेश प्रधान, अमित प्रताप, विनय देशवाल, मोनू देवसर मौजूद रहे।
यह अनूठी और देश की सबसे बड़ी निशुल्क तीर्थ यात्रा गांव चांग से शुरू हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रदीप नरवाल, अनिरुद्ध चौधरी, संदीप तंवर तिगड़ाना, बादली से विधायक कुलदीप वत्स, चरखी दादरी से अमित चौबारला पहुंचे। उन्होंने यात्रियों को बसों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए सूर्या यूथ ब्रिगेड के प्रधान मुकेश परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। समाजसेवी सूर्य प्रताप ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति जात-पात के नाम पर भेदभाव न करे और एक साथ होकर एक ही थाली में खाना खाएं। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि धार्मिक यात्राएं हमें एकजुटता, प्रेम और समानता का पाठ पढ़ाती हैं।
इस अवसर पर सतीश चागिंया, अजीत बामला, शिव कुमार चांगिया, ईश्वर प्रधान, मुकेश प्रधान, अमित प्रताप, विनय देशवाल, मोनू देवसर मौजूद रहे।