{"_id":"696fe12fabaa952cf9028c00","slug":"team-of-shivam-school-lohani-first-in-district-level-legal-literacy-competition-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-145671-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: जिलास्तरीय कानूनी साक्षरता स्पर्धा में शिवम स्कूल लोहानी की टीम प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: जिलास्तरीय कानूनी साक्षरता स्पर्धा में शिवम स्कूल लोहानी की टीम प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं में स्किट प्रतियोगिता में शिवम स्कूल लोहानी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित एसआरएस लैब स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव सह सीजेएम पवन कुमार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने की।
बच्चों में कानूनी साक्षरता विकसित करने के उद्देश्य से कुल दस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें स्किट, निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, कविता, क्विज, भाषण और डाक्यूमेंट्री शामिल रहीं। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी जोनल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं के संचालन में विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी कौशिक ने अहम भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि छात्रों को पॉस्को एक्ट, नशाखोरी, दहेज प्रथा, मानव तस्करी सहित अन्य कानूनी विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
Trending Videos
कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित एसआरएस लैब स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव सह सीजेएम पवन कुमार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों में कानूनी साक्षरता विकसित करने के उद्देश्य से कुल दस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें स्किट, निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, कविता, क्विज, भाषण और डाक्यूमेंट्री शामिल रहीं। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी जोनल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं के संचालन में विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी कौशिक ने अहम भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि छात्रों को पॉस्को एक्ट, नशाखोरी, दहेज प्रथा, मानव तस्करी सहित अन्य कानूनी विषयों की जानकारी प्रदान की गई।