सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   The 332 kV power line in Umravat poses a threat, with birds dying daily from the dangling wires.

Bhiwani News: उमरावत में 332 केवी बिजली लाइन बनी खतरा, नीचे झूलते तारों से रोज मर रहे पक्षी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
The 332 kV power line in Umravat poses a threat, with birds dying daily from the dangling wires.
हाइटेंशन लाइन के नीचे गांव उमरावत के खेत में मृत पड़ा पक्षी।
विज्ञापन
भिवानी। गांव उमरावत के खेवट नंबर 115 में गुजर रही 332 केवी की हाइटेंशन लाइन ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन कई स्थानों पर बेहद नीचे झूल रही है जिसके कारण खेतों में काम करने वाले किसानों, पशुओं और राहगीरों के लिए हर समय हादसे का डर बना रहता है। नीचे लटकते इन तारों से पक्षियों की लगातार मौत हो रही है।
Trending Videos

ग्रामीणों का कहना है कि हर दूसरे दिन खेतों में मृत पक्षी पड़े मिल रहे हैं जिससे पर्यावरणीय संतुलन प्रभावित हो रहा है और वन्यजीव संरक्षण पर सीधा खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण संदीप कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार और दिलु राम ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली निगम को शिकायत दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इसे विभाग की गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि 332 केवी लाइन का इतनी कम ऊंचाई पर झूलना खतरे की सीधी चेतावनी है। यदि निगम ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीण पुरुषोत्तम, हरिओम और करण ने बताया कि वे कई महीनों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन निगम से कोई अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पक्षियों की मौत देखना अत्यंत दुखद है। तारों की ऊंचाई इतनी कम है कि खेत में काम करते हुए हर समय दुर्घटना का डर सताता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निगम को तुरंत प्रभाव से खतरा दूर करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed