सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   The compressor exploded... two lives were silenced in a moment.

Bhiwani News: कंप्रेशर फटा... पलभर में खामोश हो गईं दो जिंदगियां

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
The compressor exploded... two lives were silenced in a moment.
मंढोली कलां गांव में कंप्रेशर फटने से दुकान में बिखरा सामान
विज्ञापन
बहल (भिवानी)। गांव मंढ़ोली कलां में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एकाएक तेज धमाके से लोग दहशत में आ गए। धमाका गांव में बाइक रिपेयरिंग की एक दुकान में कंप्रेशर फटने से हुआ, जिससे वहां मौजूद मिस्त्री सहित दो युवकों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि दुकान की छत फट गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos

गांव निवासी ऋषि (25) मंढ़ोली से गोपालवास चौक को जाने वाले मार्ग पर केसीएम स्कूल के पास बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। सुबह वह दुकान में सफाई कर रहा था। इसी दौरान कंप्रेशर फट गया। टंकी के टुकड़े लगने से घायल ऋषि के अलावा वहीं पर बहल के लिए वाहन का इंतजार कर रहे विजेंद्र (33) की मौत हो गई। दुकान के आगे से जा रहे सुमित व राहुल भी घायल हो गए। कुछ ही देर में बहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। लोहारू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांव में शोक का माहौल, मृतकों के घरों में मचा कोहराम
बहल। कंप्रेशर फटने की घटना के बाद सुबह-सुबह जिन घरों में हंसी-खुशी का माहौल था, वहां मातम पसर गया। गांव में जिसने भी इस हादसे के बारे सुना स्तब्ध रह गया। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। दोपहर बाद गमगीन माहौल में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया।
दोनों ही युवक 35 साल से कम उम्र के थे और जीवन में आगे बढ़ने का सपना लिए परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते थे। ऋषि महज 25 साल का था। मेहनतकश परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषि ने आर्थिक मजबूरियों को पीछे छोड़कर बाइक रिपेयरिंग का काम सीखा और साल भर पहले ही दुकान शुरू की थी। वह दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। बड़ा भाई देवीलाल पिता के साथ मजदूरी करता है। विजेंद्र बहल में पिछले करीब पांच साल से रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता था। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। वह सुबह बहल जाने के लिए ही ऋषि की दुकान के आगे खड़ा था। उसे नहीं पता था कि कुछ ही पल में सदा के लिए दुनिया को अलविदा कह जाएगा। टंकी के टुकड़े लगने से वह गंभीर घायल हो गया। ऋषि और विजेंद्र को हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उपचाराधीन सुमित गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। जबकि राहुल पास में ही किरयाना की दुकान चलाता है।

धमाका इतना तेज था कि पूरा गांव सहम गया
कंप्रेशर फटने का धमाका इतना तेज था कि पूरा गांव सहम गया। ग्रामीणों ने दौड़कर घायलों को उपचार के लिए हिसार पहुंचाया। टंकी के टुकड़े 50-50 फुट दूर तक जा गिरे थे।

सोशल मीडिया पर दिन भर शोक जताते रहे लोग
जिला पार्षद सदस्य मंढोली निवासी रविंद्र ने बताया कि ऋषि व विजेंद्र बेहद शालीन और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया है। इस घटना पर लोग दिन भर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते रहे। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed