{"_id":"68f71f55d14d8dc52709c633","slug":"villagers-bid-final-farewell-to-sashastra-seema-bal-jawan-anil-kumar-in-bhiwani-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani: अनिल कुमार सशस्त्र सीमा बल जवान को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई, उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani: अनिल कुमार सशस्त्र सीमा बल जवान को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई, उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, तोशाम (भिवानी)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
अनिल कुमार 10 जुलाई 2012 को सशस्त्र सीमा बल में भर्ती हुए थे। इनकी करीब दो साल पहले शादी हुई थी। पत्नी इनके साथ उत्तराखंड में ही रहती थी। दो महीने पहले अनिल छुट्टी लेकर पत्नी के साथ गांव आए थे।

अनिल कुमार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गांव खरकड़ी माखवान निवासी अनिल कुमार सशस्त्र सीमा बल जवान की उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ड्यूटी के दौरान पैर फिसलने से पहाड़ी से गिरकर सिर में चोट लगने से मौत हो गई। सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई राकेश पंघाल ने चिता मुखागनी दी। प्रशासन की तरफ से पार्थिव शरीर को नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किया, पुलिस की टुकड़ी ने गन झुकाकर सलामी दी।

Trending Videos
रविवार को पिथौरागढ़ में एसएसबी अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। अनिल कुमार तीन भाईयों में सबसे छोटा था। खरकड़ी माखवान के सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि अनिल के दो बड़े भाई खेती करते हैं। इनके पिता कृष्ण कुमार खेती करते थे। करीब पांच साल पहले उनका निधन हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल कुमार 10 जुलाई 2012 को सशस्त्र सीमा बल में भर्ती हुए थे। इनकी करीब दो साल पहले शादी हुई थी। पत्नी इनके साथ उत्तराखंड में ही रहती थी। दो महीने पहले अनिल छुट्टी लेकर पत्नी के साथ गांव आए थे। कुछ दिन यहां ठहरने के बाद वापस ड्यूटी पर चले गए थे। सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को अनलि के शहीद होने की सूचना मिली थी। अनिल का बड़ा भाई सुनील कुमार पार्थिव शरीर लेने के लिए उत्तराखंड गया था। सोमवार को गांव में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा तो हर कोई गम में डूबा था।