{"_id":"69710623b3bdf1dd38009c65","slug":"bjp-state-president-mohan-lal-baroli-slams-rahul-gandhi-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का राहुल गांधी पर तंज, बोले- उन्हें खुद प्रशिक्षण की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का राहुल गांधी पर तंज, बोले- उन्हें खुद प्रशिक्षण की जरूरत
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने राहुल गांधी के हरियाणा आगमन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास न नेता है और ना ही नेतृत्व है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की कार्यशाला में पहुंचे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को खुद प्रशिक्षण लेने की जरूरत है। कांग्रेस को सही नेतृत्व की जरूरत है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है, मगर राहुल गांधी मंथन करने के बजाय मोदी सरकार की ओर से लागू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करते रहते हैं।
Trending Videos
हर चुनाव में पिछड़ रही कांग्रेस
कांग्रेस के पास न नेता है और ना ही नेतृत्व है। न नीति है, न नियत है और न ही मुद्दे हैं, इसलिए कांग्रेस हर चुनाव में पिछड़ रही है। कांग्रेस जनता को कभी ईवीएम के नाम पर तो कभी वोट चोरी के नाम पर और कभी एसआईआर के नाम पर तो कभी वीबी जीरामजी के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास करती है। वहीं, प्रदेश और देश की जनता वोट की चोट से कांग्रेस को जवाब देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गांधी के राजनीति पार्ट टाइम जॉब
राहुल गांधी के लिए राजनीति पार्ट टाइम जॉब की तरह है। वे चुनाव के दौरान कभी विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं तो कभी देश में रहते हुए भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने नहीं जाते। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 के तीन लोकसभा चुनावों सहित 95 से ज्यादा चुनाव हारे हैं। इन्हें प्रशिक्षण नहीं आत्ममंथन की जरूरत है।