{"_id":"6971ba1fa1f1f1b39b09d6ef","slug":"cm-saini-arrives-in-kurukshetra-discuss-the-budget-laid-foundation-stone-for-hockey-astroturf-in-university-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम सैनी पहुंचे कुरुक्षेत्र: बजट पर करेंगे चर्चा, विश्वविद्यालय परिसर में हॉकी एट्रोटर्फ का किया शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम सैनी पहुंचे कुरुक्षेत्र: बजट पर करेंगे चर्चा, विश्वविद्यालय परिसर में हॉकी एट्रोटर्फ का किया शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री ने कुवि परिसर में करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाले हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास किया। उन्होंने यहां हॉकी में अपना हुनर भी दिखाया, जिसे देख मौजूद कार्यकर्ता व अन्य लोग भी हैरान रह गए।
मुख्यमंत्री नायब सैनी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्री बजट बैठक में मंथन करेंगे। विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में इस बैठक में युवाओं के अलावा कारोबारी भी अपनी राय देंगे। यहीं नहीं शिक्षा व खेल जगत के लोग भी बजट में प्रावधान को लेकर विचार व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री अध्यक्षता में हर वर्ग के लोगों की राय ली जाएगी, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जानी है।
Trending Videos
यह राय बजट में शामिल की जाएगी। उधर इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुवि परिसर में करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाले हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास किया। उन्होंने यहां हॉकी में अपना हुनर भी दिखाया, जिसे देख मौजूद कार्यकर्ता व अन्य लोग भी हैरान रह गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कार्य कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन