{"_id":"69713c6c272da4e84d0176bd","slug":"mission-buniyaad-level-2-exam-1175-students-of-the-district-selected-exam-to-be-held-on-30th-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-148909-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन बुनियाद लेवल-दो परीक्षा : जिले के 1175 विद्यार्थी चयनित, 30 को होगी परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन बुनियाद लेवल-दो परीक्षा : जिले के 1175 विद्यार्थी चयनित, 30 को होगी परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। मिशन बुनियाद लेवल-दो की परीक्षा के लिए जिले से 1175 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये सभी विद्यार्थी 30 जनवरी को आयोजित होने वाली बुनियाद लेवल-दो परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ व कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि इससे पहले बुनियाद लेवल-एक की परीक्षा में जिले से 3516 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिनमें से 1175 विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के आधार पर लेवल-दो के लिए चयनित किया गया है। लेवल-दो की परीक्षा पूर्णत: विषयपूरक होगी जिसमें कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 75 अंकों की होगी और इसका समय दोपहर डेढ़ बजे से 2:45 बजे तक निर्धारित किया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। साथ ही विद्यार्थियों को निर्धारित वर्दी में ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
विद्यार्थियों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने बुनियाद लेवल-दो के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मिशन बुनियाद शिक्षा विभाग की एक अत्यंत सराहनीय पहल है। इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन बौद्धिक रूप से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से ही आईआईटी, नीट, एनडीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है। लेवल-दो में चयनित विद्यार्थियों का तीसरे चरण में मूल्यांकन किया जाएगा जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों के दाखिले कर बुनियाद केंद्रों पर नियमित कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।
Trending Videos
जिला विज्ञान विशेषज्ञ व कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि इससे पहले बुनियाद लेवल-एक की परीक्षा में जिले से 3516 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिनमें से 1175 विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के आधार पर लेवल-दो के लिए चयनित किया गया है। लेवल-दो की परीक्षा पूर्णत: विषयपूरक होगी जिसमें कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 75 अंकों की होगी और इसका समय दोपहर डेढ़ बजे से 2:45 बजे तक निर्धारित किया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। साथ ही विद्यार्थियों को निर्धारित वर्दी में ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने बुनियाद लेवल-दो के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मिशन बुनियाद शिक्षा विभाग की एक अत्यंत सराहनीय पहल है। इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन बौद्धिक रूप से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से ही आईआईटी, नीट, एनडीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है। लेवल-दो में चयनित विद्यार्थियों का तीसरे चरण में मूल्यांकन किया जाएगा जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों के दाखिले कर बुनियाद केंद्रों पर नियमित कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।