{"_id":"69713d3fe727ef1b130dab73","slug":"rehearsals-for-republic-day-will-be-held-from-january-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-148926-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: गणतंत्र दिवस के लिए 21 से 24 जनवरी तक होगी रिहर्सल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: गणतंत्र दिवस के लिए 21 से 24 जनवरी तक होगी रिहर्सल
विज्ञापन
पिहोवा। अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल करते छात्र-छात्राएं। विज्ञप्ति
विज्ञापन
पिहोवा। 76वें गणतंत्र दिवस के उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियां पिहोवा में जोरों पर हैं। बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी परिसर में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल की। रिहर्सल के पहले दिन विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, फ्लैग मार्च और बैंड की अभ्यास प्रस्तुतियां दीं।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अनिल कुमार दून ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए 21 से 24 जनवरी तक नियमित रूप से रिहर्सल करवाई जाएगी। समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं को झांकियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रिहर्सल के पहले दिन डीएवी कॉलेज पिहोवा के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी अभ्यास किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की छात्राओं ने एनसीसी व एनएसएस का अभ्यास किया। वहीं राजकीय विद्यालय धूलगढ़ पिहोवा के छात्रों ने स्काउट गतिविधियों की रिहर्सल की। डीएवी स्कूल पिहोवा के विद्यार्थियों ने फ्लैग मार्च और बाबा श्रवण नाथ स्कूल के छात्रों ने बैंड की रिहर्सल प्रस्तुत की।
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि पहले दिन की रिहर्सल में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई। मंच संचालन गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के पीटीआई किरण कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर हरजीत सिंह, सतपाल, मनोज कुमार, हरपाल सिंह, संदीप कुमार, दलविंदर जीत सिंह, नवीन, गुलाब सिंह, संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
उपमंडल अधिकारी नागरिक अनिल कुमार दून ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए 21 से 24 जनवरी तक नियमित रूप से रिहर्सल करवाई जाएगी। समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं को झांकियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि रिहर्सल के पहले दिन डीएवी कॉलेज पिहोवा के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी अभ्यास किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की छात्राओं ने एनसीसी व एनएसएस का अभ्यास किया। वहीं राजकीय विद्यालय धूलगढ़ पिहोवा के छात्रों ने स्काउट गतिविधियों की रिहर्सल की। डीएवी स्कूल पिहोवा के विद्यार्थियों ने फ्लैग मार्च और बाबा श्रवण नाथ स्कूल के छात्रों ने बैंड की रिहर्सल प्रस्तुत की।
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि पहले दिन की रिहर्सल में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई। मंच संचालन गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के पीटीआई किरण कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर हरजीत सिंह, सतपाल, मनोज कुमार, हरपाल सिंह, संदीप कुमार, दलविंदर जीत सिंह, नवीन, गुलाब सिंह, संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पिहोवा। अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल करते छात्र-छात्राएं। विज्ञप्ति