जींद व भिवानी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम पहुंची, मचा हड़कंप
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी किस माध्यम से मिली, इसकी जांच की जा रही है। कॉल, ई-मेल या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई धमकी के तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।
विस्तार
जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
सूचना के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूरे कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी किस माध्यम से मिली, इसकी जांच की जा रही है। कॉल, ई-मेल या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई धमकी के तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।
घटना के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और फरियादियों में दहशत का माहौल रहा। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए न्यायिक कार्य भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
भिवानी जिला न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मची
भिवानी में आज सुबह जिला न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। वीरवार सुबह करीब 11:30 बजे यह धमकी प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत अलर्ट मोड पर आकर बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
डीएसपी अनुप कुमार के नेतृत्व में सीआईए दोनों टीमों, सिविल लाइन पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वाड) और डॉग स्क्वायड ने जिला न्यायालय परिसर की गहन तलाशी ली। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन कांफ्रेंस हॉल और अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में भी छानबीन की गई। न्यायालय के सभी प्रवेश-निकास द्वारों पर आने-जाने वालों की सघन जांच-पड़ताल की गई, जबकि परिसर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु, बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। डीएसपी अनुप कुमार ने बताया कि धमकी अफवाह है या वास्तविक, इसकी जांच जारी है। हम सर्च अभियान के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर रहे हैं। ई-मेल की ट्रेसिंग के लिए साइबर सेल सक्रिय है।