Accident News : सड़क पर सामने आ गई बिल्ली और महिला की चली गई जान; बिहार में कैसे हुआ यह हादसा?
सुबह की यात्रा एक परिवार के लिए कभी न भरने वाला शून्य छोड़ गई। स्टेशन की ओर जा रही सवारी के साथ हुआ अचानक हादसा एक महिला की जान ले गया, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
विस्तार
बेगूसराय जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा पलटने से एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बखरी थाना क्षेत्र के बगरस गांव के समीप उस वक्त हुआ, जब यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटसा गांव, वार्ड संख्या-1 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश चौधरी की 62 वर्षीय पत्नी उषा चौधरी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, उषा चौधरी अपने पति के साथ ई-रिक्शा से बखरी सलोना रेलवे स्टेशन जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बगरस गांव के पास सड़क पर अचानक एक बिल्ली आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगा दिया, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। ई-रिक्शा में कुल चार यात्री सवार थे। हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जिनमें उषा चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उषा चौधरी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेगूसराय स्थित ग्लोकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों ने बताया कि उषा चौधरी हाल ही में अपनी माता की पांचवीं बरखी में शामिल होने के लिए परिहारा गांव आई थीं। बरखी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे अपने पति के साथ ट्रेन से घर लौटने जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।