सोशल मीडिया के दौर में वर्दी पहनकर रील और वीडियो बनाने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आया है, जहां बरियाही स्थित होमगार्ड कैंप में महिला गृह रक्षकों का वर्दी में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बुधवार देर रात वीडियो सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
भोजपुरी गानों पर किया डांस
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला होमगार्ड जवान पुलिस की वर्दी में भोजपुरी गानों पर पूरे उत्साह के साथ डांस कर रही हैं। वीडियो में उनके आसपास कई अन्य लोग भी मौजूद नजर आ रहे हैं, जो न केवल इस डांस को देख रहे हैं, बल्कि अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड भी कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है और किस अवसर पर बनाया गया, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो का स्थान बरियाही होमगार्ड कैंप बताया जा रहा है।
कमांडेंट ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होते ही सहरसा होमगार्ड के कमांडेंट संजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से वीडियो में नजर आ रही महिला जवानों से स्पष्टीकरण मांगा है। कमांडेंट ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और संबंधित महिला कर्मियों से यह पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में यह वीडियो बनाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्दी में अनुशासन और मर्यादा का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि जांच में नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- Crime: जज ने ही रची थी अपनी पत्नी की हत्या की साजिश! दो लाख की दी गई सुपारी; भाइयों और पार्षद ने किया यह काम
विभाग की छवि पर उठे सवाल
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय की ओर से वर्दी में रील बनाने या वीडियो शूट करने पर पहले भी कई बार रोक लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद वर्दी में मनोरंजन करते हुए वीडियो का सामने आना विभागीय अनुशासन और छवि पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल वीडियो में शामिल महिला जवानों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।