सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Vaishali Bihar Minister Sanjay Singh said that he is expecting a gift of Rs 400 crore hindi news

Bihar News: वैशाली को 400 करोड़ का तोहफा? मुख्यमंत्री के आगमन से पहले चर्चा तेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार

वैशाली दौरे से पहले सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने प्रेस वार्ता में यह संकेत दिया कि मुख्यमंत्री जिले में कई नई विकास योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण और जाम समस्या के समाधान को प्राथमिकता बताया।

Vaishali Bihar Minister Sanjay Singh said that he is expecting a gift of Rs 400 crore hindi news
मंत्री संजय कुमार सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वैशाली दौरे से पूर्व बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह ने हाजीपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने महुआ को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है।

Trending Videos

मंत्री ने महुआ क्षेत्र में जाम की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही महुआ को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी किसी जिले का दौरा करते हैं, वहां विकास योजनाओं की सौगात देना उनकी प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के वैशाली आगमन के दौरान भी जिले को कई नई योजनाओं का लाभ मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

400 करोड़ की लागत से बनेगा सरफेस वाटर प्लांट

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग में कई पुरानी योजनाएं लंबे समय से लंबित हैं, जिनका वे लगातार अवलोकन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में वैशाली जिले को कहीं न कहीं नई सौगात मिलने की पूरी संभावना है।

मंत्री ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं। इनमें लोकहित से जुड़ी दो प्रमुख मांगें शामिल हैं, जिनमें जिले में 400 करोड़ रुपये की लागत से सरफेस वाटर प्लांट के निर्माण का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि महनार में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण महुआ में जमीन उपलब्ध कराई गई, जहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है।

मंत्री संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 24 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के दो प्रखंड—महुआ और जंदाहा—का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और आम लोगों को संबोधित भी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री वैशाली जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed