Bihar News: वैशाली को 400 करोड़ का तोहफा? मुख्यमंत्री के आगमन से पहले चर्चा तेज
वैशाली दौरे से पहले सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने प्रेस वार्ता में यह संकेत दिया कि मुख्यमंत्री जिले में कई नई विकास योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण और जाम समस्या के समाधान को प्राथमिकता बताया।
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वैशाली दौरे से पूर्व बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह ने हाजीपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने महुआ को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है।
मंत्री ने महुआ क्षेत्र में जाम की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही महुआ को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी किसी जिले का दौरा करते हैं, वहां विकास योजनाओं की सौगात देना उनकी प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के वैशाली आगमन के दौरान भी जिले को कई नई योजनाओं का लाभ मिलेगा।
400 करोड़ की लागत से बनेगा सरफेस वाटर प्लांट
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग में कई पुरानी योजनाएं लंबे समय से लंबित हैं, जिनका वे लगातार अवलोकन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में वैशाली जिले को कहीं न कहीं नई सौगात मिलने की पूरी संभावना है।
मंत्री ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं। इनमें लोकहित से जुड़ी दो प्रमुख मांगें शामिल हैं, जिनमें जिले में 400 करोड़ रुपये की लागत से सरफेस वाटर प्लांट के निर्माण का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि महनार में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण महुआ में जमीन उपलब्ध कराई गई, जहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है।
मंत्री संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 24 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के दो प्रखंड—महुआ और जंदाहा—का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और आम लोगों को संबोधित भी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री वैशाली जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे।