{"_id":"6971c5a0f8673b5ea1050b36","slug":"argument-between-two-groups-over-wrong-parking-of-car-in-hoshiarpur-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hoshiarpur: कार की गलत पार्किंग पर दो पक्षों में झगड़ा, बुजुर्ग के सिर पर मारा चाकू; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Hoshiarpur: कार की गलत पार्किंग पर दो पक्षों में झगड़ा, बुजुर्ग के सिर पर मारा चाकू; आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार
एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने कहा कि पुलिस ने कुछ देर बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। हमलावर की पहचान मोहल्ला विजय नगर निवासी इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर के मोहल्ला पंज पिपली में कार की गलत पार्किंग को लेकर दो पार्टियों में झगड़ा हो गया।
Trending Videos
इसके बाद एक पार्टी, जिसकी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी और जिस पर पंजाब सरकार की प्लेट लगी थी, ने बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर तेजधार वाले चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत देखते हुए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने कहा कि पुलिस ने कुछ देर बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। हमलावर की पहचान मोहल्ला विजय नगर निवासी इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन