झालावाड़ जिले के मिश्रौली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खेत पर दबिश देकर भारी मात्रा में डोडा चूरा पाउडर, उसे पीसने की मशीन, हथियार और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना मिश्रौली पुलिस को अवैध डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छान का खेड़ा गांव में गोरधन सिंह के खेत पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से 96 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा चूरा, एक इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा, कट्टों की सिलाई मशीन, दो कारें, एक बिना नंबर का ट्रैक्टर, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
पढ़ें: जर्जर स्कूल भवन में बड़ा हादसा टला, बरामदे की छत का प्लास्टर गिरा; प्रशासन की अनदेखी उजागर
पुलिस के अनुसार, दबिश के दौरान मौके से आरोपी गोवर्धन सिंह पुत्र सौदान सिंह और शंभू सिंह पुत्र नैन सिंह, दोनों निवासी छान का खेड़ा, थाना मिश्रौली, फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। यह पूरी कार्रवाई भवानी मंडी डिप्टी एसपी प्रेम कुमार के सुपरविजन में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।