{"_id":"6971f7817692c64eb301fc38","slug":"bangladesh-to-play-t20-world-cup-2026-in-india-venue-icc-meeting-bcb-decision-news-in-hindi-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: नखरे करने के बाद क्या भारत में विश्वकप खेलने के लिए तैयार बांग्लादेश? सरकार से चर्चा की खबर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: नखरे करने के बाद क्या भारत में विश्वकप खेलने के लिए तैयार बांग्लादेश? सरकार से चर्चा की खबर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Bangladesh T20 World Cup participation: टी20 विश्व कप को लेकर चल रहे विवाद के बीच ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश टीम के चुनिंदा खिलाड़ियों और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के बीच बैठक जारी है।
जय शाह-बांग्लादेश टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ बैठक ढाका में जारी है। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलने की मांग की थी जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। बांग्लादेश के पास अपना रुख स्पष्ट करने के लिए सिर्फ आज का दिन शेष है, ऐसे में यह बैठक काफी अहम है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका में बैठक जारी है जिसमें नजरुल से मुलाकात के लिए बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम भी पहुंच गए हैं। क्रिकेटरों में नुरुल हसन, शमीम हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर अली और सैफ हसन बैठक में मौजूद हैं। वहीं, बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन भी इसमें शामिल हैं।
Trending Videos
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका में बैठक जारी है जिसमें नजरुल से मुलाकात के लिए बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम भी पहुंच गए हैं। क्रिकेटरों में नुरुल हसन, शमीम हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर अली और सैफ हसन बैठक में मौजूद हैं। वहीं, बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन भी इसमें शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या टी20 विश्व कप में नहीं दिखेगी बांग्लादेश टीम?
रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी विश्व कप मे हिस्सा लेना चाहते हैं और प्लान यह है कि ये सभी सरकार के प्रतिनिधि से इस बारे में चर्चा करेंगे। बीसीबी और बांग्लादेश सरकार ने बार-बार यही कहा है कि वे सुरक्षा के कारण भारत में नहीं खेलना चाहते हैं। वहीं, अगर उनका यही रवैया रहा तो यह तय है कि बांग्लादेश की टीम सात फरवरी से होने वाले टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। इस बैठक में यही तय होना है कि बांग्लादेश का रुख क्या रहता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी विश्व कप मे हिस्सा लेना चाहते हैं और प्लान यह है कि ये सभी सरकार के प्रतिनिधि से इस बारे में चर्चा करेंगे। बीसीबी और बांग्लादेश सरकार ने बार-बार यही कहा है कि वे सुरक्षा के कारण भारत में नहीं खेलना चाहते हैं। वहीं, अगर उनका यही रवैया रहा तो यह तय है कि बांग्लादेश की टीम सात फरवरी से होने वाले टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। इस बैठक में यही तय होना है कि बांग्लादेश का रुख क्या रहता है।
अब तक क्या-क्या हुआ
- इस विवाद की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई।
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की।
- उन्होंने आईसीसी के सामने यह भी विकल्प रखा कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप बी के मैच श्रीलंका में होने हैं।
- आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश में बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
- फिर 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।
- आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।
भारत में खेलने हैं चार मैच
मौजूदा शेड्यूल में बांग्लादेश अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलेगा। बांग्लादेश टीम का पहला मुकाबला सात फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम अपने दो और ग्रुप मैच कोलकाता में खेलेगी और अंतिम मैच मुंबई में होगा।
मौजूदा शेड्यूल में बांग्लादेश अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलेगा। बांग्लादेश टीम का पहला मुकाबला सात फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम अपने दो और ग्रुप मैच कोलकाता में खेलेगी और अंतिम मैच मुंबई में होगा।