{"_id":"696b8f44983436adee0647d9","slug":"bhaee-kee-akaal-maut-ka-dar-dikhaakar-maamma-ne-banaee-bhaanjee-ke-saath-avaidh-sambandh-jhalawar-news-c-1-1-noi1471-3852086-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhalawar: भाई की अकाल मौत का भय दिखाकर मामा ने भांजी के साथ बनाए अवैध संबंध, फोन पर ज्योतिष बनकर बनाया दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhalawar: भाई की अकाल मौत का भय दिखाकर मामा ने भांजी के साथ बनाए अवैध संबंध, फोन पर ज्योतिष बनकर बनाया दबाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़
Published by: झालावाड़ ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Jhalawar: भवानीमंडी पुलिस ने भांजी को ज्योतिष बनकर भाई की अकाल मृत्यु का डर दिखाकर अवैध संबंध बनाने का दबाव देने वाले आरोपी मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी फोन पर सिम और आवाज बदलकर बात करता था। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर उसे पकड़ा।
झालावाड़। भवानी मंडी पुलिस हिरासत में आरोपी मामा
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
जिले की भवानी मंडी पुलिस ने भाई की अकाल मौत का भय दिखा कर अपनी ही भांजी के साथ अवैध संबंध बनाने वाले कलयुगी मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता को फोन पर सिम व आवाज बदलकर ज्योतिष बनकर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता था।
ज्योतिष बनकर युवती पर बनाया दबाव
भवानीमंडी थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत 13 जनवरी को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ज्योतिषी ने पूजा पाठ कर्मकांड करवाने का दबाव बनाया पूजा पाठ नहीं करवाने पर परेशानी में पड़ने का डर भी बताया। इसके बाद कुंडली में पितृ दोष बताते हुए भाई की आकस्मिक मृत्यु का भय भी दिखाया, इस दोष का उपाय 18 माह तक घर के किसी बड़े के साथ अवैध संबंध बनाना बताया, दोष नहीं मिटाने पर भाई की अकाल मृत्यु होने की बात कही, इसका दोषी भी उसे ही ठहराया गया।
ये भी पढ़ें: झालावाड़ पुलिस ने एचडी ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड, मौके से दो किलो एमडी जब्त
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान करते हुए तकनीकी विश्लेषण किया गया इसके आधार पर पता चला कि पीड़िता का मामा ही फोन पर सिम व आवाज बदलकर ज्योतिष बनकर पीड़िता से बात करता व अवैध संबंध का दबाव बनाता था। इस पर पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार किया है। यह मामला जिले के भवानीमंडी थाने का है,पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ज्योतिष बनकर युवती पर बनाया दबाव
भवानीमंडी थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत 13 जनवरी को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ज्योतिषी ने पूजा पाठ कर्मकांड करवाने का दबाव बनाया पूजा पाठ नहीं करवाने पर परेशानी में पड़ने का डर भी बताया। इसके बाद कुंडली में पितृ दोष बताते हुए भाई की आकस्मिक मृत्यु का भय भी दिखाया, इस दोष का उपाय 18 माह तक घर के किसी बड़े के साथ अवैध संबंध बनाना बताया, दोष नहीं मिटाने पर भाई की अकाल मृत्यु होने की बात कही, इसका दोषी भी उसे ही ठहराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: झालावाड़ पुलिस ने एचडी ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड, मौके से दो किलो एमडी जब्त
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान करते हुए तकनीकी विश्लेषण किया गया इसके आधार पर पता चला कि पीड़िता का मामा ही फोन पर सिम व आवाज बदलकर ज्योतिष बनकर पीड़िता से बात करता व अवैध संबंध का दबाव बनाता था। इस पर पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार किया है। यह मामला जिले के भवानीमंडी थाने का है,पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।