झालावाड़ जिले के रुडलाव गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। हमले में किसान राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि किसान रात के समय अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था, तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया।
किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य किसान मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। शोर-शराबा बढ़ता देख तेंदुआ किसान को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही झालरापाटन तहसीलदार नरेन्द्र मीणा अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल किसान को प्राथमिक सहायता दिलाने के बाद तुरंत इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रवाना किया। झालावाड़ अस्पताल में किसान का उपचार जारी है।
पढे़ं; किशनगढ़ में गौ तस्करी का भंडाफोड़, ट्रक से 6 गौवंश मृत, 17 की बची जान; मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ वन विभाग को भी सूचित किया गया। वन विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंचकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखेगी और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गौरतलब है कि अभी खेतों में फसलों को पानी पिलाने का कार्य चल रहा हे। इसके चलते इन दोनों रात के समय भी किसान फसल फसलों की रखवाली और अन्य कार्य के लिए मौजूद रहते हैं।