झालावाड़ जिले के भवानीमंडी से एक रेल यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद घायल युवक को प्राथमिक उपचार के पश्चात झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटा से भवानीमंडी आ रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में कोटा के पास सीट को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मामला बढ़ गया और बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया।
कहासुनी के बाद हुई मारपीट
पुलिस के मुताबिक, पचपहाड़–भवानीमंडी निवासी शाहबाज अहमद पुत्र अब्दुल एजाज ट्रेन में यात्रा कर रहा था। सीट को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि 10 से अधिक लोगों ने युवक को घेरकर बेरहमी से मारपीट की। हमलावरों के पंजाब निवासी होने की बात सामने आ रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह के बाद युवक-युवती को जान का खतरा, वीडियो बना एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
पुलिस का बयान
सूचना मिलते ही जीआरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई। एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि विवाद सीट को लेकर हुआ था। स्थिति बिगड़ने पर आरपीएफ ने तीन युवकों को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। घायल युवक को पुलिस और परिजनों की मदद से भवानीमंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल युवकों को कोटा जीआरपी ने डिटेन कर लिया है। पीड़ित के पर्चा बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।