झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक के साथ कथित तौर पर बंधक बनाए जाने और प्रताड़ना का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। फिलहाल युवक पुलिस सुरक्षा में है और उसके परिजन भोपाल पुलिस को साथ लेकर झालावाड़ पहुंच रहे हैं।
प्रेमिका के बुलाने पर राजस्थान आया था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल क्षेत्र में रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका के बुलावे पर दांगीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद हालात अचानक बदल गए। आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने युवक को पकड़कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा।
पुलिस ने मारपीट की घटना से किया इंकार
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की गई और जबरन शराब की बोतल में पेशाब भरकर पिलाया गया। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की भी बात कही गई है। हालांकि दांगीपुरा थाना पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। दांगीपुरा थाना पुलिस का कहना है कि युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर मारपीट के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं और युवक ने भी पुलिस को किसी प्रकार की मारपीट या जबरदस्ती की घटना से इनकार किया है।
युवक के परिजन जानते थे कहां जा रहा है युवक
मनोहरथाना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया गया है और फिलहाल मारपीट या गंभीर प्रताड़ना का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है। वायरल बताए जा रहे वीडियो के संबंध में भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कहां से और किसने वायरल किया। वहीं भोपाल के कोलार थाना पुलिस से टेलीफोन पर संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों ने मौखिक रूप से जानकारी दी थी कि उनका बेटा दो दिन पहले यह कहकर घर से निकला था कि वह झालावाड़ में अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा है। बाद में परिजनों ने मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें:
जंगल की तरफ भागते समय भालू के सामने आई महिला, हमले में हुई घायल
वायरल वीडियो को लेकर परिजनों का दावा
युवक के परिजनों का कहना है कि प्रेमिका के परिजनों द्वारा उन्हें एक वीडियो भेजा गया, जिसमें युवक के हाथ पीछे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक शराब की बोतल में भरा तरल पदार्थ जबरन युवक को पिलाया जा रहा है। इसी वीडियो के आधार पर परिजनों ने दावा किया है कि शराब की जगह बोतल में पेशाब भरकर पिलाया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता और उसमें दिख रहे तरल पदार्थ को लेकर अभी तक कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।