जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मिश्रोली थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (एक्स्टसी) के निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में केमिकल और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है।
बाड़े की आड़ में चलाई जा रही थी फैक्ट्री
पुलिस के अनुसार, खेतों के एक बाड़े की आड़ में यह अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। संयुक्त कार्रवाई में मिश्रोली और भवानीमंडी थाना पुलिस की टीम शामिल रही। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 130 लीटर केमिकल, एमडीएमए निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की है।
25 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त
जब्त किए गए मादक पदार्थ और केमिकल की अनुमानित बाजार कीमत करीब 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक कार और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिनका उपयोग मादक पदार्थों के परिवहन में किया जा रहा था।
तीन आरोपी फरार, इनाम घोषित
पुलिस कार्रवाई के दौरान गोपाल सिंह, दिनेश सिंह और नरेंद्र सिंह मौके से फरार हो गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक आरोपी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
ये भी पढ़ें: टोंक की अविशान भेड़ को मिली देशभर में पहचान, आईसीएआर ने किया पंजीकरण
पुलिस के लिए बड़ी सफलता: एसपी
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण और तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।