वैशाली जिले की 19 वर्षीय मुस्लिम युवती असकारा प्रवीण ने हिंदू युवक बादल कुमार से विवाह कर लिया है। शादी के बाद असकारा ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि उसने यह विवाह अपनी मर्जी से किया है। साथ ही उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में असकारा प्रवीण ने कहा है कि यदि उसे या उसके ससुराल पक्ष को कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए उसके भाई और मामा जिम्मेदार होंगे। उसने यह भी स्पष्ट किया कि इस विवाह में उसके पति बादल कुमार या उसके परिवार का कोई दोष नहीं है और दोनों ने आपसी सहमति से शादी की है।
उल्लेखनीय है कि असकारा प्रवीण 14 जनवरी को अपने घर से लापता हो गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने गांव के ही बादल कुमार और उसके तीन साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया था। असकारा की दादी नवीहन खातून ने बेलसर ओपी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
प्राथमिकी में नवीहन खातून ने बताया था कि असकारा कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली कि बादल कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: जन्मदिन से पहले मातम, तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत; मां ने जताई हत्या की आशंका
एफआईआर के अनुसार, इस कथित अपहरण में बादल कुमार के पिता तेतर सहनी, मां पुतुल देवी और दोस्त निकलेश कुमार (पिता लक्ष्मण सहनी) की भी भूमिका बताई गई थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि युवती को बेचने या देह व्यापार में धकेलने के उद्देश्य से उसका अपहरण किया गया है।
हालांकि, युवती ने अपने वीडियो बयान में इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है तथा अपनी मर्जी से शादी कर अपने पति के साथ रह रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वीडियो बयान सहित सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।