जिला पुलिस की लगातार कार्रवाई से भयभीत मादक पदार्थ तस्करों ने अब तस्करी का तरीका बदल लिया है। शक से बचने के लिए तस्कर अब महिलाओं को इस अवैध धंधे में शामिल कर रहे हैं। बीते दो दिनों में इसका उदाहरण सामने आया है, जब पुलिस ने पंजाब की तीन महिलाओं को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
भवानीमंडी पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भवानीमंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब की दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलो 420 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
भवानीमंडी सीआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चेकिंग कर रही थी। इस दौरान श्रीछतरपुरा क्षेत्र से मनजीत कौर (40) पत्नी गुरमीत सिंह एवं मनजीत कौर (44) पत्नी टेहल सिंह, दोनों निवासी शेरपुर ताइबान, थाना धर्मकोट, जिला मोगा (पंजाब) को संदिग्ध अवस्था में डिटेन किया गया। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर दोनों के पास से डोडा चूरा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
एक दिन पहले भी हुई थी महिला तस्कर की गिरफ्तारी
इसी क्रम में एक दिन पूर्व सोमवार को भवानीमंडी पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में मंजू उर्फ प्रीति (35) पत्नी भग्गा, निवासी लुधियाना (पंजाब) को 9 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें:
रघुनाथजी व नृसिंह भगवान के बारादरी मैदान पहुंचते ही बंसत पंचमी मेले का आगाज, भक्ति में सराबोर दिखे लोग
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
भवानीमंडी पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर सूचना संकलन किया। मुखबिर की सूचना पर सत्यव्रत आर्य, आरपीएफ रामगंजमंडी के सहयोग से यह कार्रवाई की गई।