{"_id":"6971dd94211294c3f40e6c49","slug":"cattle-smuggling-racket-busted-in-jalandhar-hindu-organizations-stopped-truck-at-pathankot-chowk-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में गो-तस्करी का भंडाफोड़: हिंदू संगठनों ने पठानकोट चौक पर ट्रक रोका, मेरठ से जम्मू जा रहा था","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर में गो-तस्करी का भंडाफोड़: हिंदू संगठनों ने पठानकोट चौक पर ट्रक रोका, मेरठ से जम्मू जा रहा था
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रक में क्रूरतापूर्वक गायों को भरकर ऊपर से तिरपाल डालकर छिपाया गया था, ताकि बाहर से यह सामान्य मालवाहक वाहन लगे। जैसे ही ट्रक चौक पर पहुंचा, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों से उसे चारों ओर से घेर लिया।
जानकारी देते हिंदू संगठन के नेता
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में हिंदू संगठनों की सतर्कता से गो-तस्करी के एक संदिग्ध मामले का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहे एक ट्रक को जालंधर के व्यस्त पठानकोट चौक के पास घेराबंदी कर रोका गया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि ट्रक में क्रूरतापूर्वक गायों को भरकर ऊपर से तिरपाल डालकर छिपाया गया था, ताकि बाहर से यह सामान्य मालवाहक वाहन लगे। जैसे ही ट्रक चौक पर पहुंचा, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों से उसे चारों ओर से घेर लिया।
ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद युवाओं की सतर्कता से वह पकड़ा गया और तुरंत जालंधर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ट्रक की तलाशी लेने पर हालात बेहद भयावह सामने आए। नीले रंग के तिरपाल के नीचे बड़ी संख्या में गायें अमानवीय हालत में बंधी हुई पाई गईं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन गायों को मेरठ से लाकर पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि ट्रक में क्रूरतापूर्वक गायों को भरकर ऊपर से तिरपाल डालकर छिपाया गया था, ताकि बाहर से यह सामान्य मालवाहक वाहन लगे। जैसे ही ट्रक चौक पर पहुंचा, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों से उसे चारों ओर से घेर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद युवाओं की सतर्कता से वह पकड़ा गया और तुरंत जालंधर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ट्रक की तलाशी लेने पर हालात बेहद भयावह सामने आए। नीले रंग के तिरपाल के नीचे बड़ी संख्या में गायें अमानवीय हालत में बंधी हुई पाई गईं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन गायों को मेरठ से लाकर पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।